UP NEET UG Counselling 2024: राउंड 2 का शेड्यूल हुआ चेंज, ऐसे करें आवेदन

UP NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 20024 के सैकंड राउंड शेड्यूल में संशोधन करने की जानकारी दी है। नया शेड्यूल यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जहां...
up neet ug counselling 2024  राउंड 2 का शेड्यूल हुआ चेंज  ऐसे करें आवेदन

UP NEET UG Counselling 2024: मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) ने यूपी नीट यूजी काउंसलिंग 20024 के सैकंड राउंड शेड्यूल में संशोधन करने की जानकारी दी है। नया शेड्यूल यूपी नीट की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है, जहां से छात्र इसे देख और डाउनलोड कर सकते हैं। सरकार ने फॉर्म भरने के लिए जरूरी सिक्योरिटी मनी तथा अन्य बातों की भी जानकारी वेबसाइट पर दी है।

आनलॉइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि आगे खिसकी

मेडिकल काउंसलिंग कमेटी द्वारा जारी नए शेड्यूल के तहत अब आवेदन भरने की अंतिम तिथि 19 सितंबर कर दी गई है। यानि अब पंजीकरण और ऑनलाइन फॉर्म 19 सितंबर तक भरे जा सकेंगे। जिन छात्रों ने अभी अपना आवेदन दर्ज नहीं कराया है, वे विभाग के आधिकारीक पोर्टल https://upneet.gov.in/ पर जाकर सैकंड राउंड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

ये है नया शेड्यूल

यूपी नीट यूजी काउंसलिंग के नए शेड्यूल के अनुसार ऑनलाइन विकल्प भरने की लास्ट डेट अब 23 सितंबर से 26 सितंबर कर दी गई है। सीट आवंटन का रिजल्ट दो दिन बाद 28 सितंबर को जारी किया जाएगा। जबकि आवंटन पत्र और परमिशन लेटर डाउनलोड करने की डेट 30 सितंबर, 1 अक्टूबर, 3 अक्टूबर और 5 अक्टूबर रखी गई है।

ऐसे करवाएं UP NEET UG Counselling 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन

यदि आप भी UP NEET UG Counselling 2024 के लिए आवेदन करना चाहते हैं तो इसके लिए निम्न स्टेप्स को फॉलो कर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं।

  1. सबसे पहले UP NEET की आधिकारिक वेबसाइट https://upneet.gov.in/ ओपन करें।
  2. यहां होम पेज पर ही UP NEET UG 2024 काउंसलिंग राउंड 2 रजिस्ट्रेशन का लिंक दिखाई देगा। इस पर क्लिक करें।
  3. अब यहां मांगी गई सभी डिटेल्स भर कर फॉर्म के नीचे दिए Submit बटन पर क्लिक करें।
  4. आवेदन पत्र भर जाने के बाद ऑनलाइन फीस का भुगतान करें। भुगतान के लिए आप अपनी सुविधानुसार ऑप्शन चुन सकते हैं।
  5. इस तरह आपका फॉर्म भर जाएगा। अब इस फॉर्म को डाउनलोड कर प्रिंट कर लें। ताकि भविष्य में काम आ सकें।
सिक्योरिटी मनी भी डिपोजिट करवानी होगी

राउंड 2 काउंसलिंग में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को अपने फॉर्म के साथ सिक्योरिटी मनी भी जमा करवानी होगी। सरकारी कॉलेज में सीट पाने के लिए सिक्योरिटी मनी 30,000 रुपए रखी गई है। जबकि प्राइवेट मेडिकल कॉलेज में एडमिशन के लिए 2 लाख रुपए की सिक्योरिटी मनी देनी होगा। हालांकि डेंटल कॉलेज में एडमिशन के लिए एक लाख रुपए की ही सिक्योरिटी मनी तय की गई है।

यह भी पढ़ें:

Rape Laws in India: पोर्न कंटेंट के चलते बढ़ रहे हैं रेप, जानिए देश में क्या हैं सजा के प्रावधान?

MP Kisan Tractor Rally: कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी का सरकार पर बड़ा आरोप, कहा- “होशंगाबाद के कलेक्टर ने खरीदी कलेक्ट्री”

Asian Champions Trophy: भारत ने पाकिस्तान को चटाई धूल, 8 साल से जीत का सूखा खत्म नहीं कर पाया पाक

Tags :

.