Uttarakhand Nurse Rape Murder Case: उत्तराखंड में भी कोलकाता जैसा विभत्स कांड, रेप करने के बाद कर दी गला घोंट कर हत्या
Uttarakhand Nurse Rape Murder Case: भोपाल। देश भले ही आजादी की 78वीं वर्षगांठ मना रहा है लेकिन देश की महिलाओं को आज भी बुरी नजरों से आजादी नहीं मिल पाई है। अभी कोलकाता डॉक्टर रेप मर्डर केस में सही से जांच भी शुरु नहीं हो पाई कि उत्तराखंड भी ठीक ऐसा ही एक और केस सामने आया है। यहां को अस्पताल से घर जाते समय एक नर्स के साथ रेप कर हत्या करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस मामले में एक आरोपी को राजस्थान से गिरफ्तार किया है।
30 जुलाई से लापता थी नर्स
उत्तराखंड के ऊधम सिंह नगर के रुद्रपुर कोतवाली थाने में 31 जुलाई को एक महिला ने अपनी बहन की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसकी बहन रुद्रपुर के एक निजी हॉस्पिटल में नर्स थी तथा 30 जुलाई को हॉस्पिटल गई थी जहां से वह वापिस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में FIR दर्ज कर जांच शुरू की तो पता लगा कि नर्स 30 जुलाई को हॉस्पिटल से लौटते समय यूपी के बिलासपुर जिले के डिबडिबा क्षेत्र में जाती हुई दिखी थी।
8 अगस्त को मिला नर्स का शव
रास्ते की सीसीटीवी फुटेज की आधार पर पुलिस की अलग-अलग टीमों को लगाया गया तथा गुमशुदा नर्स के मोबाइल नंबर को भी सर्विलांस पर ले लिया गया। इधर पुलिस जांच कर रही थी कि 8 अगस्त को उक्त नर्स का शव यूपी के बिलासपुर थाना क्षेत्र में वसुंधरा रोड़ पर मिला। मृतका की पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उसके साथ रेप होने तथा गला घोंट कर हत्या करने का मामला सामने आया।
सीसीटीवी में दिखाई दिया एक संदिग्ध
इस पर पुलिस ने एक बार फिर सीसीटीवी फुटेज देखे तो एक संदिग्ध युवक दिखाई दिया जो महिला के पीछे-पीछे जा रहा था। पुलिस ने तुरंत उसके बारे में जानकारी मालूम कर बरेली जिले में तुरसा पट्टी गांव पहुंची लेकिन संदिग्ध वहां नहीं मिला। इस पर पुलिस की टीमों को राजस्थान, यूपी और हरियाणा भेजा गया। लोकेशन के आधार पर पुलिस ने संदिग्ध धर्मेंद्र तथा उसकी पत्नी खुशबू को राजस्थान के जोधपुर से गिरफ्तार कर लिया।
रेप करने के बाद कर दी गला घोंट कर हत्या
पूछताछ में पकड़े गए संदिग्ध ने बताया कि 30 जुलाई की शाम को उसने महिला को सड़क पर अकेला जाते देखा तो उसकी नीयत खराब हो गई। अंधेरे का लाभ उठाकर उसने नर्स को जबरन झाड़ियों में खींच लिया और उसका रेप करने लगा। विरोध करने पर उसका सिर सड़क पर जोर से पटका फिर रेप किया। बाद में नर्स की चुन्नी से ही उसका गला घोंट कर हत्या कर दी।
मृतक नर्स के चुराए फोन से पकड़ में आया आरोपी
इस पूरे मामले में पुलिस को सबसे ज्यादा मदद मृतक नर्स के गायब मोबाइल से मिली। आरोपी नर्स के पास से 30 हजार रुपए नकद तथा उसके मोबाइल को भी ले गया। बाद में पुलिस ने इसी मोबाइल को सर्विलांस पर लेकर उसकी लोकेशन के आधार पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
यह भी पढ़ें: