Vinesh Phogat Disqualified: विनेश फोगाट फाइनल से पहले अयोग्य घोषित हुईं, ये बड़ी वजह आई सामने
Vinesh Phogat Disqualified: पेरिस ओलंपिक 2024 (Paris Olympics 2024) से बुधवार को एक बड़ी खबर आई है जिसने पूरे देश को हैरानी में डाल दिया है। भारत की स्टार महिला पहलवान विनेश फोगाट (Vinesh Phogat) को फाइनल से पहले अयोग्य घोषित कर दिया गया है। अयोग्य घोषित होने के बाद वह अब फाइनल में भाग नहीं ले पाएंगी। विनेश को बुधवार को महिलाओं के 50 किग्रा स्पर्धा के फाइनल में भाग लेना था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, मुकाबले से पहले विनेश का वजह मापा गया जो तय सीमा से 50 ग्राम अधिक निकला। आइए इस खबर के बारे में और अधिक जानते हैं।
50 ग्राम अधिक निकला विनेश का वजन
पहलवानी में मुकाबले से पहले प्रत्येक पहलवान का वजन मापा जाता है। बुधवार को जब विनेश का वजन मापा गया तो वह निर्धारित सीमा से 50 ग्राम अधिक निकला। इसके बाद उन्हें फाइनल मुकाबले के लिए अयोग्य घोषित कर दिया गया। विनेश को बुधवार को संयुक्त राज्य अमेरिका की पहलवान सारा एन हिल्डेब्रांट के खिलाफ मुकाबला खेलना था। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार रात 9.45 पर खेला जाना था।
विनेश ने पिछले दोनों मुकाबलों में बड़ी पहलवानों का हराया था
इससे पूर्व मंगलवार को विनेश ने सेमीफाइनल में चैंपियन महिला पहलवान को हराकर फाइनल का टिकट कटाया था। विनेश ने क्यूबा की गुजमान लोपेज को एकतरफा मुकाबले में 5-0 से हराया था। मुकाबला जीतने का साथ ही उन्होंने ओलंपिक पदक भी सुनिश्चित कर लिया था। हालांकि, अब उनके अयोग्य घोषित होने से उन्हें कोई पदक नहीं मिलेगा। इससे पूर्व विनेश ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में टोक्यो ओलंपिक 2020 की स्वर्ण पदक विजेता चैंपियन महिला पहलवान यूई युसाकी को 3-2 से हराकर बड़ा धमाका किया था।
IOA ने इस विवाद पर क्या कहा?
इस मु्द्दे पर भारतीय ओलंपिक संघ (Indian Olympic Association) का बयान भी सामने आया है। आईओए ने कहा, "भारतीय दल को इस बात का दुख है कि महिला कुश्ती के 50 किलोग्राम वर्ग से विनेश फोगाट को अयोग्य घोषित किया गया है। दल द्वारा किए गए प्रयासों के बावजूद आज सुबह उनका वजन 50 किलोग्राम से कुछ ग्राम अधिक था। इस समय दल द्वारा कोई और बयान नहीं दिया जाएगा। भारतीय दल आपसे विनेश की निजता का सम्मान करने का अनुरोध करता है। हम आगे की स्पर्धाओं पर ध्यान केंद्रित करना चाहेंगे।"
विनेश की जगह उनसे हारी पहलवान खेलेगी फाइनल
विनेश को अयोग्य ठहराने के बाद अब सेमीफाइनल में उनके खिलाफ हार का सामना करने वाली क्यूबा की युसनेलिस गुजमैन लोपेज फाइनल मुकाबला खेलेगी। ये सब कुश्ती के नियमों की धारा 11 के तहत किया गया है। फाइनल में लोपेज का सामना अमेरिका की सारा एन हिल्डेब्रांट से होगा। इसी तरह कांस्य पदक के लिए मुकाबले में यूक्रेन की ओकसाना लिवाच और जापान की युइ सुसाकी आमने-सामने होंगी।
यह भी पढ़ें:
Paris Olympics 2024: नीरज चोपड़ा का बड़ा कमाल, 89.34 मीटर भाला फेंक बनाई फाइनल में जगह