Who is George Kurien: एमपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन, इंडियन आर्मी में नर्स थी पत्नी, इतनी है कुल संपत्ति

Who is George Kurien: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आखिरकार भाजपा ने अपने उम्मीदवार का खुलासा करते हुए जॉर्ज कुरियन के नाम पर ठप्पा लगा दिया है। राज्य की इस सीट के लिए नरोत्तम मिश्रा,...
who is george kurien  एमपी से राज्यसभा सांसद बनेंगे जॉर्ज कुरियन  इंडियन आर्मी में नर्स थी पत्नी  इतनी है कुल संपत्ति

Who is George Kurien: भोपाल। मध्य प्रदेश में होने वाले राज्यसभा चुनाव के लिए आखिरकार भाजपा ने अपने उम्मीदवार का खुलासा करते हुए जॉर्ज कुरियन के नाम पर ठप्पा लगा दिया है। राज्य की इस सीट के लिए नरोत्तम मिश्रा, जयभान सिंह पवैया और केपी यादव जैसे कई दिग्गज नेता कतार में थे लेकिन पार्टी ने उन सबसे अलग दक्षिण भारत के केरल राज्य के एक नेता को चुना। राज्य विधानसभा में पार्टी के बहुमत को देखते हुए उनका राज्यसभा जाना लगभग निश्चित माना जा रहा है। जानिए कौन हैं जॉर्ज कुरियन (Who is George Kurien)

1980 से जुड़े हुए हैं भाजपा से

भारतीय जनता पार्टी से जॉर्ज कुरियन तब से जुड़े हुए हैं जब दक्षिणी भारत में कोई इस पार्टी का नाम तक नहीं जानता था। उन्होंने 1980 में, जबकि वह मात्र 20 वर्ष के थे, तभी पार्टी ज्वॉइन कर ली थी और तभी से पार्टी के साथ हैं। भाजपा के हर अच्छे-बुरे वक्त में वह पार्टी के साथ बने रहे और वर्तमान में केरल भाजपा के अध्यक्ष तथा भाजपा कोर कमेटी के मेम्बर हैं तथा राज्य के दिग्गज नेताओं की पहली कतार में माने जाते हैं।

ऐसी है जॉर्ज कुरियन की पर्सनल लाइफ

जॉर्ज कुरियन का जन्म इत्तुमन्नुर के नंबियाकुल्लम के एक क्रिश्चियन परिवार में हुआ था। उन्होंने कोट्टायम से पढ़ाई पूरी करने के बाद LLB किया, इसके बाद सुप्रीम कोर्ट में प्रेक्टिस शुरू कर दी। जब वह 20 वर्ष के थे, उसी समय उन्होंने भाजपा ज्वॉइन कर ली और धीरे-धीरे इसमें आगे बढ़ते रहे। आज वह सरकार में राज्यमंत्री तथा भाजपा कोर कमेटी के मेम्बर हैं।

2016 में लड़ा था केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री के खिलाफ चुनाव

पार्टी में उनके कद का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पार्टी ने वर्ष 2016 में हुए चुनावों में उन्हें केरल के तत्कालीन मुख्यमंत्री ओमन चांडी के खिलाफ उतारा था। वर्ष 2024 में उन्हें मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्रालय और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री बनाया गया।

इंडियन आर्मी में नर्स थी पत्नी

कुरियन के परिवार में उनकी पत्नी और दो बच्चे हैं। उनकी पत्नी ओटी अन्नामा भारतीय सेना में नर्स के रूप में काम कर चुकी हैं। फिलहाल वह आर्मी से रिटायर हो चुकी हैं। उनकी संतानों में दो बेटे आदर्श और आकाश हैं। उनकी कुल संपत्ति 60.64 लाख रुपए बताई जाती है।

यह भी पढ़ें:

MP Rajyasabha Chunav: मध्य प्रदेश में राज्यसभा चुनाव के लिए नामांकन शुरू, कांग्रेस-भाजपा में होगी भिड़ंत!

MP Rajyasabha Chunav: मध्य प्रदेश की राज्यसभा सीट के लिए जॉर्ज कुरियन होंगे भाजपा के उम्मीदवार

MP में फिर से IAS अधिकारियों के तबादले, 1997 बैच के IAS सुखवीर सिंह होंगे प्रदेश के नए मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी

Tags :

.