इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह, फैंस रह गए हैरान

Team India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने जो टीम में चुनी हैं उसमें कई नाम ऐसे हैं जिनके नाम चौंकाने वाले रहे हैं। लेकिन फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी...
इन 3 खिलाड़ियों को नहीं मिली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम में जगह  फैंस रह गए हैरान

Team India Squad: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो चुका है। बीसीसीआई ने जो टीम में चुनी हैं उसमें कई नाम ऐसे हैं जिनके नाम चौंकाने वाले रहे हैं। लेकिन फैंस को अपने पसंदीदा खिलाड़ी को टीम में शामिल नहीं करने पर हैरानी भी हुई। चलिए हम आपको बताते हैं उन पांच खिलाड़ियों (Team India Squad) के बारे में, जिनको चैम्पियंस ट्रॉफी में जगह नहीं मिलना थोड़ा हैरानी वाला फैसला रहा हैं।

1. सूर्यकुमार यादव:

दुनिया के सबसे खतरनाक टी-20 बल्लेबाज़ के रूप में अपनी पहचान बना चुके सूर्यकुमार यादव का नाम चैंपियंस ट्रॉफी की टीम में शामिल नहीं किया गया हैं। सूर्यकुमार यादव को वनडे में इतना मौका नहीं मिलता हैं ऐसे में एक बार फिर उनको टीम में जगह नहीं मिली। उनके फैंस को इससे काफी निराशा हाथ लगी है।

2. संजू सैमसन:

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया में संजू सैमसन को शामिल नहीं करने से उनके फैंस काफी मायूस नज़र आ रहे हैं। टीम इंडिया में विकेटकीपर के तौर पर ऋषभ पंत और केएल राहुल को टीम में शामिल किया गया हैं। वनडे टीम में वापसी की उम्मीद लगाए बैठे टीम इंडिया के स्टार संजू सैमसन को एक बार फिर से निराशा हाथ लगी हैं।

3. मोहम्मद सिराज:

टीम इंडिया की टीम में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी की वापसी हो गई हैं। लेकिन मोहम्मद सिराज को टीम से बाहर रखने का फैसला थोड़ी हैरानी भरा रहा हैं। जबकि हर्षित राणा को टीम में जगह मिली हैं। ऐसे में तेज़ गेंदबाज़ी आक्रमण के रूप में सिराज इस बार टीम इंडिया में शामिल नहीं होंगे। उनको वनडे में वापसी के लिए इंतज़ार करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.