Adelaide Test: केएल राहुल ही करेंगे ओपनिंग, रोहित शर्मा ने मैच से पहले किया एलान
Adelaide Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का दूसरा मुकाबला एडिलेड में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच के शुरू होने में अब बस कुछ ही घंटे शेष रह गए हैं। ऐसे में टीम इंडिया ने अपनी तैयारी पूरी कर ली है। दूसरे टेस्ट मैच में भारतीय टीम (Adelaide Test) के कप्तान रोहित शर्मा और शुभमन गिल वापसी करेंगे। फिलहाल टीम इंडिया के पास इस सीरीज में 1-0 की बढ़त है।
केएल राहुल ही करेंगे ओपनिंग:
दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया में कई बदलाव देखने को मिलेंगे। पहले टेस्ट मैच के मुकाबले दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया काफी मजबूत नज़र आएगी। एक तो भारतीय खिलाड़ियों को अब ऑस्ट्रेलिया में काफी समय बीत गया हैं। इसके अलावा पर्थ टेस्ट मैच में जीत के साथ भारतीय खिलाड़ियों का मनोबल काफी बढ़ा हुआ हैं। अब दूसरे टेस्ट मैच से पहले कप्तान रोहित शर्मा ने साफ़ कर दिया है कि एडिलेड टेस्ट मैच में केएल राहुल ही ओपनिंग करेंगे।
रोहित शर्मा मिडिल ऑर्डर को संभालेंगे:
बता दें केएल राहुल के ओपनिंग में जाने के बाद तीसरे नंबर शुभमन गिल बल्लेबाज़ी करते नज़र आएंगे। ऐसे में चौथे स्थान पर स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली खेलने उतरेंगे। ऐसे में रोहित शर्मा के पास मिडिल ऑर्डर में बल्लेबाज़ी को संभालेंगे का मौका रहेगा। उनके बाद ऋषभ पंत और वाशिंगटन सुन्दर जैसे बल्लेबाज़ खेलने उतरेंगे।
भारत के पास 1-0 की बढ़त:
टीम इंडिया ने पर्थ टेस्ट मैच में दमदार प्रदर्शन करते हुए जीत दर्ज की थी। इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली थी। अब एडिलेड में छह दिसंबर से शुरू हो रहे दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया की नजरें 2-0 की बढ़त लेने पर हैं। एडिलेड टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए विराट कोहली की भूमिका बड़ी ख़ास रहने वाली हैं।
ये भी पढ़ें: एडिलेड टेस्ट से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बुरी खबर, इस दिग्गज बल्लेबाज़ का हुआ निधन