Ajinkya Rahane News: टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे अजिंक्य रहाणे..? प्रथम श्रेणी में ठोका 40वां शतक
Ajinkya Rahane News: टीम इंडिया से बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane News) फिलहाल इंग्लैंड काउंटी में हिस्सा ले रहे हैं। लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए रहाणे ने शानदार शतक जड़ा। इसके साथ ही उन्होंने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी के लिए दरवाजा खटखटा दिया हैं। क्योंकि भारत को साल के अंत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं की सरजमीं पर पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी हैं।
रहाणे ने प्रथम श्रेणी में ठोका 40वां शतक:
बता दें लीसेस्टरशायर की तरफ से खेलते हुए रहाणे ने ग्लेमोर्गन के खिलाफ 102 रन की बेहतरीन पारी खेली। यह उनके करियर का 40वां शतक प्रथम श्रेणी शतक हो गया। इस मैचों की दोनों पारियों में रहाणे ने कुल 144 रन बनाए। उन्होंने अपने शतक की बदौलत लीसेस्टरशायर की टीम को संकट से बाहर निकाला। रहाणे ने इस पारी में पीटर हैंड्सकॉम्ब के साथ मिलकर 183 रनों की पार्टनरशिप की।
प्रथम श्रेणी में 2007 में रखा कदम:
भारत के लिए रहाणे ने खेलते हुए भी प्रथम श्रेणी क्रिकेट से जुड़ाव रखा हैं। जब भी उन्हें प्रथम श्रेणी में खेलने का मौका मिला वो इसमें हिस्सा लेने पहुंचे। रहाणे ने पहली बार साल 2007 में मुंबई की तरफ से अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत की। रहाणे अब तक प्रथम श्रेणी में 190 मैचों में कुल 13387 रन बना चुके हैं। इसमें उन्होंने 40 शतक और 57 फिफ्टी जड़ी हैं।
टेस्ट क्रिकेट में वापसी करेंगे अजिंक्य रहाणे..?
अजिंक्य रहाणे एक परफेक्ट टेस्ट खिलाड़ी माने जाते हैं। हालांकि टी-20 क्रिकेट में भी आईपीएल में उनका दबदबा देखने को मिलता हैं। लेकिन विदेशी पिचों पर वो टीम इंडिया के प्रमुख बल्लेबाज़ की भूमिका निभा चुके हैं। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया और अफ्रीका जैसे ग्राउंड पर उनका प्रदर्शन अच्छा रहता हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रहाणे टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: पैरालंपिक में आईएएस अधिकारी ने जीता सिल्वर मेडल, जानिए कौन हैं IAS सुहास यथिराज?