ऑस्ट्रेलिया महिला टीम की कप्तान हुईं चोटिल, भारत के खिलाफ वनडे सीरीज से बाहर!
WBBL 2024: ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के लिए बुरी खबर है। उनकी वनडे टीम की कप्तान एलिसा हीली चोटिल हो गई है। उनकी चोट से ऑस्ट्रेलिया (WBBL 2024) की टीम को तगड़ा झटका लगा है। एलिसा हीली इससे पहले महिला टी-20 विश्वकप के दौरान भी चोट के कारण आखिरी दो मैच नहीं खेल पाई थी। लेकिन उसके बाद उन्होंने महिला बिग बैश लीग में हिस्सा लिया। अब एक मैच के दौरान उनके चोटिल होने की खबर सामने आ रही है।
बाएं पैर का घुटना चोटिल हुआ:
बता दें एलिसा हीली ऑस्ट्रेलिया की सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ है। फिलहाल वो वनडे टीम की कप्तान के रूप में जिम्मेदारी निभा रही है। एलिसा हीली महिला बिग बैश लीग में सिडनी सिक्सर्स के लिए खेल रही है। इस दौरान एक मैच में उनके बाएं पैर का घुटना चोटिल हो गया है। इससे उनकी टीम सिडनी सिक्सर्स को बढ़ा झटका लगा है। अब वो क्रिकेट से एक-दो महीने दूर रह सकती है।
भारत के खिलाफ वनडे सीरीज:
ऑस्ट्रेलिया को अगले महीने भारत के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है। तीन मैचों की इस वनडे सीरीज की शुरुआत पांच दिसंबर से होगी। इस सीरीज में एलिसा हीली का खेलना मुश्किल नज़र आ रहा है। फिलहाल क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की तरफ से हीली की चोट को लेकर कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। लेकिन वो अब महिला बिग बैश लीग के इस सीजन में आगे मुश्किल ही खेल पाएगी।
हिली का बिग बैश लीग में ख़राब प्रदर्शन:
एलिसा हीली को महिला क्रिकेट की सबसे धाकड़ बल्लेबाज़ों में शुमार किया जाता है। लेकिन इस बिग बैश लीग में उनका प्रदर्शन काफी ख़राब रहा है। डब्ल्यूबीबीएल 2024 के इस सीजन में अब तक हिली ने 4 मैच खेले हैं। इस दौरान उन्होंने 5 के औसत से सिर्फ 20 रन बनाए हैं। हिली के रिप्लेसमेंट खिलाड़ी के तौर पर फ्रेंकी निकलेन को सिडनी सिक्सर्स को टीम में जगह मिली है।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती