ऑस्ट्रेलिया महिला टीम के लिए बुरी खबर, ये धाकड़ बल्लेबाज़ चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर
Alyssa Healy injury: ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम से जुडी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। ऑस्ट्रेलिया की धाकड़ महिला बल्लेबाज़ कप्तान एलिसा हीली (Alyssa Healy injury) चोट के कारण टी-20 सीरीज से बाहर हो गई हैं। इसके अलावा चोट के कारण वो अब इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच नहीं खेल सकेंगी। बता दें पिछले साल टी20 विश्व कप के दौरान एलिसा हीली चोट लगी थी। अब एक बार फिर उसी चोट से उनको खेलने में परेशानी हो रही हैं।
एलिसा को घुटने की चोट:
ऑस्ट्रेलिया की इस महिला बल्लेबाज़ को पिछले साल टी-20 विश्वकप के पैर में चोट लगी थी। जिसके बाद वो फाइनल मैच में नहीं खेल पाई थी। अब एक बार फिर उनको घुटने की चोट से परेशानी हुई हैं। जिसके चलते उनको टी-20 सीरीज से बाहर कर दिया गया हैं। इसके अलावा वो अब इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में नहीं खेल पाएगी। इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में एलिसा हीली की जगह ताहिल मैग्राथ कप्तानी का जिम्मा संभालेगी।
भारत के खिलाफ भी नहीं खेल पाई:
ऑस्ट्रेलिया की सीनियर खिलाड़ीयों में शुमार एलिसा हीली पिछले कुछ समय से चोट के चलते परेशानी में नज़र आ रही हैं। हाल ही में भारत के खिलाफ भी एलिसा हिली नहीं खेल पाई थी। लेकिन अभी उनको इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में शामिल किया गया था। उनके पास टीम की कप्तानी का जिम्मा भी था। लेकिन चोट के कारण उन्हें पहले टी-20 मैच से पहले ही बाहर होना पड़ा हैं। यह ऑस्ट्रेलिया की टीम के लिए तगड़ा झटका माना जा रहा है।
जॉर्जिया वोल को मिली जगह:
बता दें एलिसा हिली की जगह ऑस्ट्रेलिया की टीम में ओपनर बल्लेबाज़ के रूप में जॉर्जिया वोल को टीम में चुना गया है। जॉर्जिया वोल घरेलू क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए टीम में जगह बनाई है। जबकि एलिसा की जगह बेथ मूनी विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगी।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव