कप्तान से झगड़ा पड़ा भारी, अल्जारी जोसेफ को किया दो मैचों से निलंबित
Alzarri Joseph Suspend: वेस्टइंडीज टीम के तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ को अपने कप्तान से झगड़ा भारी पड़ गया। हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए तीसरे मैच के दौरान एक बाद ड्रामा देखने को मिला था। उसके बाद क्रिकेट वेस्टइंडीज ने बड़ा फैसला लेते हुए अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph Suspend) के खिलाफ कड़ा एक्शन लिया है। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड ने इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले शुरुआती दो टी-20 मैचों से निलंबित कर दिया है।
कप्तान से झगड़ा करके चले गए थे मैदान से बाहर:
बता दें इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे मैच के दौरान एक अजीब मामला सामने आया था। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के चलते क्रिकेट वेस्टइंडीज ने अब बड़ा एक्शन लेते हुए जोसेफ को दो मैचों के लिए बाहर का रास्ता दिखाया है। इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे में अल्जारी जोसेफ की कप्तान के साथ फील्डिंग प्लेसमेंट को लेकर तीखी बहस हो गई थी।
हालांकि उसके बाद जोसेफ ने एक ओवर फेंका और उसमें भी एक सफलता हासिल की। उन्होंने विकेट मिलने का जश्न मनाया नहीं। लेकिन ओवर पूरा होने के बाद वो गुस्से में मैदान से बाहर चले गए। इसके बाद एक ओवर तक वेस्टइंडीज की टीम ने 10 खिलाड़ियों के साथ फील्डिंग की। हालांकि अगले ओवर में जोसेफ समझाइश के बाद वापस मैदान पर आ गए।
इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की टी-20 सीरीज:
इंग्लैंड और वेस्टइंडीज के बीच हाल ही में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली गई। इस सीरीज में वेस्टइंडीज ने 2-1 से जीत दर्ज की। उसके बाद अब दोनों टीमों के बीच एक और रोमांचक टी-20 सीरीज देखने को मिलेगी। इस सीरीज के पहले दो मैचों में विंडीज तेज़ गेंदबाज़ अल्जारी जोसेफ नहीं खेलते दिखाई देंगे।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी