मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

विजय हजारे ट्रॉफी में अनमोलप्रीत सिंह का बड़ा धमाका, जड़ा सबसे तेज शतक

Anmolpreet Fastest ODI hundred: टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में फिलहाल कई युवा खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें एक नाम अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Fastest ODI hundred) का भी जुड़ गया हैं। अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार...
08:04 PM Dec 21, 2024 IST | Akbar Mansuri

Anmolpreet Fastest ODI hundred: टीम इंडिया में जगह बनाने की रेस में फिलहाल कई युवा खिलाड़ियों के नाम सामने आ रहे हैं। इसमें एक नाम अनमोलप्रीत सिंह (Anmolpreet Fastest ODI hundred) का भी जुड़ गया हैं। अनमोलप्रीत सिंह ने शनिवार को विजय हजारे ट्रॉफी में बड़ा धमाका कर दिखाया। पंजाब के इस युवा बल्लेबाज ने सिर्फ 35 गेंदों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया। उन्होंने युसूफ पठान का 14 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया।

एबी डिविलियर्स की लिस्ट में हुए शामिल:

बता दें जब भी लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक की बात होती हैं तो एबी डिविलियर्स का नाम जेहन में जरूर आता हैं। एबी डिविलियर्स ने 31 गेंदों पर शतक जड़कर इतिहास रचा था। हालांकि लिस्ट-ए क्रिकेट में सबसे तेज़ शतक रिकॉर्ड जेक फ्रेजर-मैकगर्क के नाम हैं, जिन्होंने सिर्फ 29 गेंदों पर शतक जड़ा था। अब इस सूची में अनमोलप्रीत सिंह का नाम भी जुड़ गया हैं।

12 चौके और 9 छक्के...

शनिवार को अहमदाबाद में अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ हुए मैच में पंजाब के लिए खेलते हुए अनमोलप्रीत सिंह ने तूफानी शतक जड़ा। इस मैच में पंजाब के कप्तान अभिषेक शर्मा जल्दी पवेलियन लौट गए थे, उनके बाद बल्लेबाज़ी के लिए आए अनमोलप्रीत सिंह ने 12 चौके और 9 छक्के जड़ते हुए सिर्फ 35 गेंदों पर अपना शतक पूरा किया।

पंजाब ने 9 विकेट से जीत दर्ज की:

इस मैच में अरुणाचल प्रदेश ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए। इस लक्ष्य को पंजाब ने बड़ी आसानी से हासिल कर लिया। अनमोलप्रीत सिंह के शतक की बदौलत पंजाब ने यह मैच 12.5 ओवर में अपने नाम किया। विजय हजारे ट्रॉफी में पंजाब ने शानदार शुरुआत की हैं।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :
Anmolpreet Fastest ODI hundredAnmolpreet Singh breaks Yusuf recordFastest ODI hundredFastest ODI hundred List AVijay Hazare Trophy

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article