अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास!, खतरे में शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड

Arshdeep Singh T20 Records: अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh T20 Records) ने दो विकेट लेकर इतिहास...
अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास   खतरे में शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड

Arshdeep Singh T20 Records: अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज़ बन गए हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh T20 Records) ने दो विकेट लेकर इतिहास रचा था। उन्होंने युजवेंद्र चहल को पछाड़कर कोलकाता में खेले गए टी-20 मैच में इतिहास रचा था। अब राजकोट में होने वाले तीसरे टी-20 मैच में भी अर्शदीप सिंह बड़ा कारनामा कर सकते हैं। उनके निशाने पर शाहीन अफरीदी का बड़ा रिकॉर्ड भी होगा।

राजकोट में अर्शदीप सिंह रचेंगे इतिहास

भारत के टी-20 में सर्वाधिक विकेट लेने वाले तेज़ गेंदबाज़ अर्शदीप सिंह इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टी-20 में भी बड़ा रिकॉर्ड बना सकते हैं। राजकोट में होने वाले इस मैच में अर्शदीप सिंह टीम इंडिया के लिए टी-20 में विकेटों का शतक लगाने वाले पहले गेंदबाज़ बन सकते हैं। अर्शदीप सिंह ने अब तक 62 टी-20 मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 18.13 की औसत से 98 विकेट हासिल किए हैं। इसका मतलब तीसरे टी-20 में दो विकेट लेने के साथ ही अर्शदीप सिंह 100 विकेट पूरे कर सकते हैं।

खतरे में शाहीन अफरीदी का रिकॉर्ड

इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में होने वाले तीसरे टी-20 मैच में अर्शदीप सिंह के पास शाहीन अफरीदी को पीछे छोड़ने का मौका होगा। फिलहाल पाकिस्तान तेज़ गेंदबाज़ शाहीन अफरीदी अर्शदीप सिंह से विकेट के मामले में दो विकेट आगे हैं। इंग्‍लैंड के खिलाफ तीसरे टी20 में अगर अर्शदीप सिंह 3 विकेट चटकाते हैं तो वह शाहीन शाह अफरीदी को पछाड़ देंगे।

बुमराह की कमी को नहीं खलने दिया

बता दें अर्शदीप सिंह टी-20 क्रिकेट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वो भारत के लिए टी-20 में क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज़ भी बन गए हैं। अर्शदीप धीमी बाउंसर और धीमी गेंदें भी समझदारी से फेंकते हैं। उन्होंने टी-20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह और शमी की कमी महसूस नहीं होने दी।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.