AUS vs AFG: अफगानिस्तान के इन चार खिलाड़ियों ने लिखी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत की कहानी...

AUS vs AFG: टी-20 विश्वकप 2024 में अफगानिस्तान ने पहले न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा धमाका किया था। अब अफगान खिलाड़ियों के निशाने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आ गई। ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) को इस बार खिताब जीत का सबसे बड़ा...
aus vs afg  अफगानिस्तान के इन चार खिलाड़ियों ने लिखी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहली जीत की कहानी

AUS vs AFG: टी-20 विश्वकप 2024 में अफगानिस्तान ने पहले न्यूज़ीलैंड को हराकर बड़ा धमाका किया था। अब अफगान खिलाड़ियों के निशाने पर ऑस्ट्रेलिया की टीम आ गई। ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) को इस बार खिताब जीत का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा था। लेकिन अफगानिस्तान से मिली करारी हार के बाद कंगारू टीम का सेमीफाइनल पहुंचना मुश्किल हो गया है। रविवार को खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान के चार खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया को झकझोर के रख दिया।

इन चार खिलाड़ियों ने लिखी जीत की कहानी...

1. रहमानुल्लाह गुरबाज:

अफगानिस्तान के लिए ओपनिंग करने वाले रहमानुल्लाह गुरबाज का इस जीत में ख़ास योगदान रहा है। ऑस्ट्रेलिया जैसी मजबूत गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने गुरबाज ने डटकर सामना किया। रहमानुल्लाह गुरबाज ने पहले संयम के साथ बल्लेबाज़ी की। उसके बाद उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मुकाबले में गुरबाज ने 49 गेंदों पर 60 रन बनाए। उनकी इस पारी में 4 चौके और 4 छक्के शामिल रहे। उन्होंने पहले विकेट के लिए जादरान के साथ मिलकर 118 रनों की बड़ी साझेदारी की।

2. इब्राहिम जादरान:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच (AUS vs AFG) में अफगानिस्तान की पारी सिर्फ गुरबाज और इब्राहिम जादरान के इर्द-गिर्द ही घूमती रही। इब्राहिम जादरान ने भी आज इस मुकाबले में अपनी आप को साबित कर दिखाया। उन्होनें हेज़लवुड और कमिंग्स जैसे गेंदबाज़ों की जमकर धुनाई की। इब्राहिम जादरान ने इस मैच में 48 गेंद पर 51 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 6 चौके निकले। इस विश्वकप में यह उनकी दूसरी फिफ्टी हो गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस जीत में उनका योगदान भी काफी रहा।

3. नवीन उल हक़:

बता दें ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ी क्रम को ध्वस्त करने का काम नवीन उल हक़ ने किया। नवीन ने ऑस्ट्रेलिया को 2 शुरूआती बड़े झटके दिए। इसमें ट्रेविस हेड और मिचेल मार्श के विकेट शामिल थे। अंतिम ओवर्स में असतं एगर को चलता किया। इस मैच में नवीन उल हक़ ने जबरदस्त गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 3 सफलता हासिल की।

4. गुलबदीन नईब:

इस मैच के हीरो गुलबदीन नईब ने ऑस्ट्रेलिया (AUS vs AFG) को बड़ा झटका दिया। उनके गेंदबाज़ी प्रदर्शन के चलते अब ऑस्ट्रेलिया पर विश्वकप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है। गुलबदीन ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर 4 विकेट लेकर मैच का पासा पलट दिया। नईब ने चार बड़े खिलाड़ियों को पवेलियन का रास्ता दिखाया। इसमें स्टोइनिस, टिम डेविड, ग्लेन मैक्सवेल और पैट कमिंस का विकेट शामिल रहा।

ये भी पढ़ें: अफगानिस्तान ने टी-20 क्रिकेट में किया बड़ा उलटफेर, पहली बार ऑस्ट्रेलिया को हराया

Tags :

.