इंग्लैंड के खिलाफ ऑस्ट्रेलिया की ऐतिहासिक जीत, चैंपियंस ट्रॉफी का सबसे बड़ा लक्ष्य किया चेज
Australia vs England Match: अपने पांच प्रमुख खिलाड़ियों के चैम्पियंस ट्रॉफी से बाहर होने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने पहले ही मैच में बड़ा धमाका कर दिखाया। शनिवार को हुए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को रोमांचक मैच में पांच विकेट से हराकर बड़ा रिकॉर्ड बनाया। इस मैच (Australia vs England Match) में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस के शतक और एलेक्स कैरी की फिफ्टी देखने को मिली। बाकी का काम ग्लेन मैक्सवेल ने पूरा कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया।
16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में जीती ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया के लिए यह जीत कई मायनों में बेहद ख़ास रही। वनडे विश्वकप की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया चैम्पियंस ट्रॉफी में एक जीत के लिए पिछले 16 साल से तरस रही थी। आखिरकार ऑस्ट्रेलिया ने 16 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी में पहली जीत दर्ज की। चैम्पियंस ट्रॉफी में आखिरी बार साल 2009 को न्यूजीलैंड के खिलाफ जीत दर्ज की थी। उसके बाद से लगातार ऑस्ट्रेलिया को चैम्पियंस ट्रॉफी में हार का सामना करना पड़ रहा था।
कुछ ऐसा रहा मैच का हाल
इस मैच में इंग्लैंड ने ओपनर बल्लेबाज़ बेन डकेट की तूफानी पारी की सहायता से 50 ओवर में आठ विकेट पर 351 रन बनाए जो चैंपियंस ट्रॉफी का सर्वाधिक स्कोर था। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से जोश इंग्लिस ने 86 गेंदों पर आठ चौकों और छह छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाए। ग्लेन मैक्सवेल 15 गेंदों पर चार चौकों और दो छक्कों की मदद से 32 रन बनाकर नाबाद लौटे। इंग्लैंड के लिए मार्क वुड, जोफ्रा आर्चर, ब्रायडन कार्स, आदिल राशिद और लियाम लिविंगस्टोन ने एक-एक विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने पांच विकेट पर 356 रन बनाकर पांच विकेट से मैच जीता।
ऑस्ट्रेलिया की खराब शुरुआत
लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 27 रन के स्कोर पर दो विकेट गंवा दिए थे। ट्रेविस हेड छह रन और कप्तान स्टीव स्मिथ पांच रन बनाकर आउट हुए। शुरुआती झटकों के बाद मैथ्यू शॉर्ट और मार्नस लाबुशेन ने ऑस्ट्रेलिया की पारी को संभाला। एक समय मुश्किल में दिख रही ऑस्ट्रेलिया को लाबुशेन और शॉर्ट ने उबारा। स्पिनर आदिल राशिद ने मार्नस लाबुशेन को आउट कर ऑस्ट्रेलिया को तीसरा झटका दिया।
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने