मेलबर्न टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का एलान, ट्रेविस हेड हुए फिट
IND vs AUS: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा मुकाबला मेलबर्न में खेला जाना है। इस टेस्ट मैच के एक दिन पहले ही ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 की घोषणा कर दी। ऑस्ट्रेलिया खेमे (IND vs AUS) के लिए इस मैच से पहले खुशखबरी देखने को मिली। उनके स्टार बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड चोट से पूरी तरह उभरकर मेलबर्न टेस्ट मैच में खेलने के लिए तैयार है। उनको ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में शामिल कर लिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया ने किया प्लेइंग 11 का एलान:
बता दें मेलबर्न टेस्ट मैच इस ट्रॉफी में सबसे निर्णायक मुकाबला रहने वाला है। इस मैच में जीतने वाली टीम को सीरीज में जीत मिलने की संभावना काफी बढ़ जाएगी। फिलहाल दोनों टीमें एक-एक की बराबरी पर चल रही है। ऐसे में मेलबर्न टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलिया ने अपनी प्लेइंग 11 में दो बड़े बदलाव किए हैं। इसमें नाथन मैकस्वानी की जगह 9 साल के युवा बल्लेबाज सैम कोनस्टास को जगह दी गई है।
हेज़लवुड की जगह स्कॉट बोलेंड टीम में शामिल:
बता दें चौथे टेस्ट मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए बड़ा झटका लगा था। उनके तेज़ गेंदबाज़ जोश हेज़लवुड चोट के कारण टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए थे। ऐसे में उनके स्थान पर एक बार फिर टीम में स्कॉट बोलेंड को जगह दी गई है। बता दें हेज़लवुड के दूसरे टेस्ट मैच में चोटिल होने के कारण भी स्कॉट बोलेंड टीम में शामिल किया गया था।
ऑस्ट्रेलिया की टीम मेलबर्न टेस्ट के लिए:
पैट कमिंस (कप्तान), उस्मान ख्वाजा, सैम कोनस्टास, मार्नस लाबुशैन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, नाथन लियोन और स्कॉट बोलैंड।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी