AUS vs PAK 1st T20: ऑस्ट्रेलिया-पाकिस्तान की टी-20 में टक्कर आज, जानें मैच से जुड़ी ये ख़ास जानकारी...
AUS vs PAK 1st T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच वनडे सीरीज के बाद अब तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जाएगी। दोनों टीमों के बीच टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (AUS vs PAK 1st T20) गाबा के मैदान पर खेला जाएगा। इससे पहले खेली खेली गई वनडे सीरीज में पाकिस्तान ने 2-1 से जीत दर्ज की थी। अब ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने सीनियर खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में टी-20 सीरीज में उतरेगी। इस टी-20 सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के कप्तान जोश इंग्लिश होंगे।
कब और कहां देखें लाइव टेलीकास्ट:
इस मैच में दोनों टीमें गाबा के मैदान पर भिड़ेगी। यह मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 1.30 बजे से लाइव देखा जा सकता है। इस 3 मैचों की टी-20 सीरीज के पहले मुकाबले को भारत में स्टार स्पोर्ट्स पर लाइव टेलीकास्ट होगा। इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग ऑनलाइन हॉटस्टार पर देखी जा सकती है। इसके लिए आपको सब्सक्रिप्शन चार्ज भी देना होगा।
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड में पाकिस्तान का पलड़ा भारी:
जब भी ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच टी-20 मुकाबला होता है तो बराबरी का मुकाबला देखने को मिलता है। दोनों टीमों के बीच 25 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 11 में कंगारू टीम को जीत मिली है और 12 मैच पाकिस्तान जीता है।
टी-20 सीरीज के लिए दोनों टीमें:
ऑस्ट्रेलिया: सीन एबॉट, जेवियर बार्टलेट, कूपर कोनोली, टिम डेविड, नाथन एलिस, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, आरोन हार्डी, जोश इंग्लिश (कप्तान), स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू शॉर्ट, मार्कस स्टोइनिस और एडम जैम्पा।
पाकिस्तान: अराफात मिन्हास, बाबर आजम, हारिस रऊफ, हसीबुल्लाह, जहांदाद खान, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद रिजवान (कप्तान), मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह, ओमैर बिन यूसुफ, साहिबजादा फरहान, सलमान अली आगा, शाहीन अफरीदी, सुफयान मोकिम और उस्मान खान।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती