दूसरे टी-20 में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया, सीरीज में बनाई 2-0 से अजेय बढ़त
AUS vs PAK 2nd T20: ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज खेली जा रही है। दोनों टीमों के बीच इस सीरीज का दूसरा मुकाबला (AUS vs PAK 2nd T20) सिडनी क्रिकेट ग्राउंड खेला गया। जिसमें ऑस्ट्रेलिया ने 13 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की। इसके साथ ही पाकिस्तान को लगातार दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा। जबकि ऑस्ट्रेलिया ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेते हुए सीरीज को 2-0 से बढ़त बना ली।
ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को हराया:
बता दें इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने दमदार शुरुआत करते हुए तीसरे ही ओवर की पहली गेंद पर 50 रनों का स्कोर बना लिया था। लेकिन उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गया। आखिर मैच में जैसे-तैसे करते हुए ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों ने अपना स्कोर 9 विकेट पर 147 रनों तक पहुंचाया। इसके जवाब में पाकिस्तान की टीम 134 रनों पर ढेर हो गई।
उस्मान खान की पारी गई बेकार:
बता दें इस मैच में एक समय पाकिस्तान आसानी से मैच में जीत दर्ज करती नज़र आ रही थी। लेकिन अंतिम समय पर उस्मान खान का विकेट गिरने से मैच का पासा पलट गया। उस्मान ने 38 गेंदों में 52 रन बनाए, लेकिन उनका विकेट गिरते ही पाकिस्तान की सारी उम्मीद खत्म हो गई। हालांकि एक तरफ इरफ़ान खान 37 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन वो भी टीम को जीत नहीं दिला पाए। पाकिस्तान की टीम 134 रन पर ऑलआउट होने से ऑस्ट्रेलिया को 13 रनों से जीत मिली।
वनडे सीरीज में हार का बदला चुकता:
पाकिस्तान की टीम ने वनडे सीरीज में दमदार प्रदर्शन करते हुए ऑस्ट्रेलिया को हराया था। लेकिन टी-20 सीरीज के पहले दो मैचों में पाक टीम को हार का सामना करना पड़ा है। अब पाकिस्तान के हाथ से टी-20 सीरीज निकल गई। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 से सीरीज में अजेय बढ़त बना ली।
ये भी पढ़ें: IND vs SA: भारत को दूसरे टी-20 में मिली हार, अफ्रीका तीन विकेट से जीती