ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान ने 22 साल बाद जीती वनडे सीरीज, पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के आगे ढेर कंगारू
AUS vs PAK 3rd ODI: अपने ख़राब दौर से पाकिस्तान की टीम बाहर निकल चुकी है। कुछ समय पहले घरेलू सीरीज में बांग्लादेश के हाथों लगातार दो टेस्ट मैचों में मिली हार के बाद पाकिस्तान क्रिकेट में तहलका मच गया था। लेकिन उसके बाद इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराकर पाक टीम को थोड़ी राहत मिली। लेकिन अब पाकिस्तान ने वनडे क्रिकेट (AUS vs PAK 3rd ODI) में बड़ा कमाल कर दिखाया। नए कप्तान मोहम्मद रिज़वान की अगुवाई में पाकिस्तान ने तीन मैचों की वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली।
पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के आगे ढेर कंगारू:
इस सीरीज के पहले मैच में ऑस्ट्रेलिया की टीम को 200 रनों के स्कोर को चेज करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी थी। उस मैच वनडे की चैंपियन टीम को सिर्फ दो विकेट से जीत मिली। लेकिन दूसरे और तीसरे वनडे में पाकिस्तानी गेंदबाज़ों के आगे कंगारू बल्लेबाज़ ढेर हो गए हैं। इस सीरीज के आखिरी वनडे में पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया को 8 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही पाकिस्तान ने 2-1 से सीरीज पर कब्जा जमाया है।
22 बाद ऑस्ट्रेलिया में जीती वनडे सीरीज:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस वनडे सीरीज में जीत काफी अहम मानी जा रही है। पाकिस्तान के बल्लेबाज़ों ने इस मैच में शानदार बल्लेबाज़ी की। जबकि गेंदबाज़ों ने तो ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों पर जमकर कहर बरपाया। बता दें साल 2002 के बाद ऑस्ट्रेलिया में पाकिस्तान की यह पहली वनडे सीरीज जीत है। इस जीत का श्रेय पाकिस्तानी गेंदबाज़ों को जाता है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों को एक-एक रन के लिए तरसा दिया।
ये भी पढ़ें: SL vs NZ 1st T20: श्रीलंका की पहले टी-20 में रोमांचक जीत, न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया