इंग्लैंड की टीम को मिली हार, ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टी-20 मुकाबला

AUS W vs ENG W: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच सोमवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (AUS W vs ENG W) खेला गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को...
इंग्लैंड की टीम को मिली हार  ऑस्ट्रेलिया ने जीता पहला टी 20 मुकाबला

AUS W vs ENG W: इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच सोमवार को तीन मैचों की टी-20 सीरीज का पहला मुकाबला (AUS W vs ENG W) खेला गया है। इस मैच में ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम ने इंग्लैंड को 57 रनों से हराकर सीरीज में जीत से आगाज किया है। ऑस्ट्रेलिया ने सिडनी में खेले गए इस मैच में पहले बैटिंग करते हुए 198 रन बनाए, जिसके बाद इंग्लैंड की टीम 141 रनों पर सिमट गई। इस तरह मेजबान टीम ने इस मुकाबले को 57 रनों से जीत लिया।

बेथ मूनी की 75 रनों की शानदार पारी:

इस मैच में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। कप्तान एलिसा हिली की गैरमौजूदगी में भी ऑस्ट्रेलिया की टीम ने अपने बल्लेबाज़ी का अंदाज़ नहीं बदला। हालांकि ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका शुरुआत में ही लग गया था। लेकिन अनुभवी बल्लेबाज़ बेथ मूनी ने जबरदस्त बल्लेबाज़ी करते हुए 51 गेंदों पर 75 रनों की शानदार पारी खेली। इसके अलावा कप्तान ताहिला मैग्राथ ने 26 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेलते हुए स्कोर को 200 रनों के नजदीक पहुंचा दिया।

सोफिया डंकले ने खेली संघर्ष भरी पारी:

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 199 रनों का लक्ष्य था। इतने बड़े लक्ष्य के दबाव में इंग्लैंड की पारी बिखर गई। लेकिन स्टार बल्लेबाज़ सोफिया डंकले ने अंत तक ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों का संघर्ष किया। हालांकि सोफिया डंकले ने 59 रनों की पारी खेली, लेकिन उसके बाद भी टीम को 57 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए गेंदबाजी में जॉर्जिया वेरेहम और अलाना किंग ने 3-3 विकेट चटकाए।

सीरीज में बनाई 1-0 से बढ़त:

वनडे सीरीज में मिली हार के बाद भी इंग्लैंड की टीम ने सबक नहीं लिया। एशेज सीरीज खेलने पहुंची इंग्लैंड की टीम को अभी तक एक भी जीत नसीब नहीं हुई है। लगातार तीन वनडे मैच के बाद अब पहले टी-20 में भी इंग्लैंड को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है। ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव

Tags :

.