Aus W vs Pak W: पाकिस्तान की करारी हार, ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

Aus W vs Pak W: महिला टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टी-20 विश्वकप (Aus W vs Pak W) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9...
aus w vs pak w  पाकिस्तान की करारी हार  ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट से जीता मुकाबला

Aus W vs Pak W: महिला टी-20 विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया ने धमाकेदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। टी-20 विश्वकप (Aus W vs Pak W) में शुक्रवार को खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 9 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया की टीम सेमीफाइनल में प्रवेश करने वाली पहली टीम बन गई। दुबई में खेले गए इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 82 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया की टीम ने इस छोटे लक्ष्य को एक विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सेमीफाइनल में जगह बना ली।

सिर्फ 82 रन ढेर हुई पाकिस्तान:

बता दें इस मैच से पहले पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना पिता के निधन के चलते अपने देश वापस लौट गई। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इस मैच में पाकिस्तान की कमान मुनीबा अली ने संभाली। लेकिन पाकिस्तान की बल्लेबाज़ी इस मैच में विफल रही। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाज़ों ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए पाक टीम को 82 रनों पर ढेर कर दिया। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने एक विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया। इस तरह पाकिस्तान का सफर इस विश्वकप में लगभग खत्म हो गया है।

ऑस्ट्रेलिया की लगातार 14वीं जीत:

छह बार की विश्व चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड कप में लगातार 14वीं जीत दर्ज की। इस विश्वकप में ऑस्ट्रेलिया की टीम की यह तीसरी जीत हो गई है। अब ऑस्ट्रेलिया खिताब से सिर्फ दो जीत दूर है। हालांकि ग्रुप मैच में ऑस्ट्रेलिया का आखिरी मैच टीम इंडिया के साथ होगा। महिला टी-20 विश्वकप में 13 अक्टूबर को टीम इंडिया का ऑस्ट्रेलिया से मुकाबला होगा। अब देखना होगा कि क्या भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के इस विजय रथ को रोक पाती है या नहीं..?

ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच से पहले शेफाली वर्मा का बड़ा बयान, कहीं ये बड़ी बात...

Tags :

.