सिर्फ 2 बॉल में बाबर आज़म का खेल खत्म, टेस्ट में 8वीं बार शून्य पर हुए आउट

Babar Azam ducks in Test: पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज़ बाबर आज़म फिलहाल ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन एक बार फिर बाबर का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को...
सिर्फ 2 बॉल में बाबर आज़म का खेल खत्म  टेस्ट में 8वीं बार शून्य पर हुए आउट

Babar Azam ducks in Test: पाकिस्तान के प्रमुख बल्लेबाज़ बाबर आज़म फिलहाल ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले दिन एक बार फिर बाबर का शर्मनाक प्रदर्शन देखने को मिला। बांग्लादेश के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया। पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी पाकिस्तान की टीम हालत पहले 10 ओवर में ही ख़राब हो गई। उनके तीन प्रमुख बल्लेबाज़ पवेलियन लौट गए। इसमें बाबर आज़म (Babar Azam ducks in Test) का विकेट भी शामिल रहा।

टेस्ट में 8वीं बार शून्य पर हुए आउट:

इस टेस्ट मैच में पाकिस्तान को अपने सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ बाबर आज़म से काफी उम्मीदें थी, लेकिन पहली पारी में आज़म सिर्फ दो गेंद खेलकर शून्य पर आउट हो गए। उन्होंने शरीफुल इस्लाम की लेग साइड में बाहर जाती गेंद पर बल्ला लगा दिया। जिसके बाद विकेट कीपर लिटन दास ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ लिया। बाबर आज़म टेस्ट क्रिकेट में आठवीं बार शून्य पर पवेलियन लौटे हैं। वहीं पाकिस्तान में वो पहली बार टेस्ट में बिना खाता खोले आउट हुए हैं।

ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं बाबर:

पाकिस्तान के सबसे शानदार बल्लेबाज़ों में शुमार बाबर आज़म इस समय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी ख़राब फॉर्म से जूझ रहे हैं। टी-20 और वनडे क्रिकेट के बाद अब टेस्ट क्रिकेट में भी उनका फ्लॉप शो जारी हैं। बुधवार से बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हुए टेस्ट मैच में बाबर आज़म अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) की 10 पारियों में बाबर ने एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा। इस दौरान उनका सर्वाधिक स्कोर 41 रनों का रहा है।

सैम अयूब और शकील ने संभाली पारी:

रावलपिंडी टेस्ट के पहले ही सेशन में पाकिस्तान टीम बैकफुट पर नज़र आ रही हैं। पहले 10 ओवर में ही टीम के तीन बड़े खिलाड़ी पवेलियन लौट गए। इसमें अब्दुल्लाह शफीक, कप्तान शान मसूद और बाबर आज़म के विकेट शामिल हैं। यह समाचार लिखें जाने तक पाकिस्तान का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 158 रन हो गया। सैम अयूब और सऊद शकील ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए अर्धशतक लगाकर पारी को संभाला।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

Tags :

.