दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश पर मंडराया हार का खतरा, अफ्रीका ने 575 रनों पर की पारी घोषित
Ban vs SA 2nd Test: बांग्लादेश और साउथ अफ्रीका के बीच दूसरा टेस्ट मुकाबला चट्टोग्राम में खेला जा रहा है। इस मैच में अफ्रीका (Ban vs SA 2nd Test) की टीम ने अपनी पकड़ मजबूत बना ली है। दूसरे दिन अफ़्रीकी टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 575 रन बनाकर अपनी पारी घोषित की। इस मैच में अफ्रीका की तरफ से उनके बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। यह टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में चौथी बार था, जब अफ्रीका की टीम ने 550 से ज्यादा का स्कोर बनाया है।
बांग्लादेश पर मंडराया हार का खतरा:
पहले मैच में मिली करारी हार से बांग्लादेश ने सबक नहीं लिया और इस मैच में भी बांग्लादेश पर हार का खतरा मंडरा रहा है। दूसरे दिन के खेल में साउथ अफ्रीका ने 577/6 रनों के स्कोर पर अपनी पहली पारी घोषित की। इसके जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी में शुरुआत बेहद ख़राब रही। दूसरे दिन के खेल समाप्ति तक बांग्लादेश ने 38 रनों के स्कोर अपने चार विकेट गंवा दिए। इससे अफ़्रीकी टीम ने बांग्लादेश को बैकफुट पर धकेल दिया है।
3 शानदार शतकों का रहा योगदान:
अफ्रीका की टीम के लिए यह टेस्ट सीरीज काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है। दूसरे टेस्ट मैच में अफ्रीका की तरफ से पहली पारी में तीन बल्लेबाज़ों ने शतक ठोका। पहले दिन जहां टोनी डी जोर्जी और ट्रिस्टन स्टब्स ने शानदार शतक लगाया था। वहीं टेस्ट के दूसरे दिन यानी आज ऑलराउंडर वियान मुल्डर ने भी शतकीय पारी खेली। मुल्डर ने अपनी इस पारी में 8 चौके और 4 छक्कों की मदद से 105 रनों की पारी खेली।
तेजुल इस्लाम को मिली 5 सफलता:
चटगांव में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों दबदबा देखने को मिला। इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज़ पहले दिन विकेट के लिए तरस गए। हालांकि 5 सफलता तेजुल इस्लाम को मिली। अब टेस्ट दूसरी पारी में बांग्लादेश के फैंस को अपने गेंदबाज़ों से करिश्माई गेंदबाज़ी की उम्मीद रहेगी।
ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी राहत, कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया