मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

BAN vs SA: दूसरे टेस्ट में अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों ने दिखाया दम, पहले दिन खत्म होने तक स्कोर 307/2

BAN vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव (BAN vs SA) में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों...
07:32 PM Oct 29, 2024 IST | Akbar Mansuri
BAN vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव (BAN vs SA) में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों...

BAN vs SA: साउथ अफ्रीका की टीम ने बांग्लादेश में अपनी शानदार फॉर्म जारी रखी है। दो मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला चटगांव (BAN vs SA) में खेला जा रहा है। इस टेस्ट के पहले दिन अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों का दम देखने को मिला है। अफ्रीका ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए पहले दिन के खेल खत्म होने तक अपना स्कोर दो विकेट के नुकसान 307 रन बना लिया है।

टोनी डी जॉर्जी ने ठोका शतक:

इस मैच में अफ्रीका के लिए ओपनर बल्लेबाज़ टोनी डी जॉर्जी की शानदार पारी देखने को मिली। टोनी डी जॉर्जी ने दूसरे टेस्ट के पहले दिन अपने करियर का पहला टेस्ट शतक लगा दिया। फिलहाल वो 141 रन बनाकर खेल रहे हैं। टोनी डी जॉर्जी ने इस मैच में 146 गेंदों का सामना करते हुए आठ चौके और दो छक्कों की मदद से टेस्ट शतक लगाया।

स्टब्स ने भी लगाया दमदार शतक:

इस मैच के पहले दिन अफ्रीका के दो बल्लेबाज़ों ने शतक लगाए। टोनी डी जॉर्जी के अलावा अफ्रीका की तरफ से इस पारी में ट्रिस्टन स्टब्स ने दमदार शतक जड़ा। ये उनके करियर का भी पहला टेस्ट शतक हो गया। हालांकि शतक लगाने के बाद स्टब्स ने अपना विकेट गंवा दिया। इस पारी में टोनी डी जॉर्जी ने ट्रिस्टन स्टब्स के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 201 रनों की साझेदारी निभाई।

तेजुल इस्लाम को मिली दो सफलता:

चटगांव में खेले जा रहे इस टेस्ट मैच के पहले दिन अफ़्रीकी बल्लेबाज़ों दबदबा देखने को मिला। इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज़ पहले दिन विकेट के लिए तरस गए। हालांकि दो सफलता तेजुल इस्लाम को मिली। अब टेस्ट के दूसरे दिन बांग्लादेश के फैंस को अपने गेंदबाज़ों से करिश्माई गेंदबाज़ी की उम्मीद रहेगी।

ये भी पढ़ें: क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने डेविड वॉर्नर को दी बड़ी राहत, कप्तानी पर लगा आजीवन प्रतिबंध को हटाया

Tags :
BAN vs SABangladesh Cricket teamBangladesh vs South AfricaSouth africa cricket teamtony de zorzi

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article