बांग्लादेश ने वेस्टइंडीज का टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़, तीसरे मैच में 80 रनों से हराया
BAN vs WI 3rd T20: वेस्टइंडीज और बांग्लादेश के बीच तीन मैचों की टी-20 सीरीज का समापन हो गया। शुक्रवार को खेले गए सीरीज के आखिरी मैच (BAN vs WI 3rd T20) में मेजबान टीम को 80 रनों से बड़ी हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में जीत के साथ बांग्लादेश ने इस टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ़ कर दिया। बांग्लादेश ने 3 टी20 मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम किया।
तीसरे मैच में 80 रनों से हराया:
पहले मैचों में जीत के बाद बांग्लादेश ने तीसरे मैच में भी अपना जलवा कायम रखा। इस मैच में पहले बल्लेबाज़ी करते हुए मेहमान टीम ने 189 रनों का बड़ा स्कोर बनाया था। इसके जवाब में स्टार खिलाड़ियों से सजी विंडीज टीम सिर्फ 109 रनों पर सिमट गई। इस तरह बांग्लादेश ने तीसरे टी-20 मुकाबले में वेस्टइंडीज को 80 रनों से हरा दिया है। वेस्टइंडीज की टी-20 सीरीज में लगातार तीसरी हार हुई।
जाकेर अली की धुआंधार पारी:
इस मैच में बांग्लादेश के लिए मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज़ जाकेर अली की तूफानी बल्लेबाज़ी देखने को मिली। उन्होंने ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी करते हुए 41 गेंदों पर 72 रनों मैच जिताऊ पारी खेली। इस दौरान उन्होंने तीन चौके और छह छक्के भी जड़े। उनके अलावा सौम्या सरकार की जगह टीम में शामिल किए गए परवेज हौसेन इमोन ने 21 गेंदों पर 39 रन बनाए। ऑलराउंडर मेंहदी हसन मिराज ने 23 गेंदों पर 29 रनों की पारी खेलकर टीम को बड़े स्कोर तक पहुंचा दिया।
टी-20 सीरीज में किया सूपड़ा साफ़:
हाल ही में वेस्टइंडीज को इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज में हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद अब बांग्लादेश ने वनडे सीरीज में मिली हार का बदला लेते हुए टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज को 3-0 से हराकर क्लीन स्वीप कर दिया।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी