रावलपिंडी में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड की भिड़ंत, जानें पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल
NZ vs BAN: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में सोमवार यानी आज न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जहां कीवी टीम (NZ vs BAN:) ने अपने पहले मैच में पाकिस्तान पर 60 रनों की शानदार जीत दर्ज की थी, वहीं बांग्लादेश को भारत के सामने छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा। अब रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में बांग्लादेश और न्यूज़ीलैंड के बीच भिड़ंत होगी। चलिए जानते हैं पिच और वेदर रिपोर्ट...
रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट
पाकिस्तान के ज्यादातर मैदान बल्लेबाज़ों के लिए ही मददगार रहते हैं। इस टूर्नामेंट में अब तक कई बड़े स्कोर बन चुके हैं। ऐसे में रावलपिंडी की पिच रिपोर्ट रावलपिंडी की पिच बल्लेबाजों को सहायता करेगी। इस मैदान पर अक्सर हाई स्कोर बनते हैं। हालांकि दूसरी पारी में ओस फेक्टर के चलते रन बनाना काफी आसान हो जाएगा।
कैसा रहेगा मौसम का हाल
बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच यह मुकाबला रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कुछ ही देर में मैच शुरू हो जाएगा। इस समय मौसम बिल्कुल साफ़ नज़र आ रहा हैं। सोमवार के लिए मौसम पूर्वानुमान में बादल छाए रहने, तापमान 24-25 डिग्री सेल्सियस और ह्यूमिडिटी लगभग 46 प्रतिशत रहने का पूर्वानुमान है। ऐसे में क्रिकेट फैंस एक जोरदार मैच का लुफ्त उठा पाएंगे।
चैम्पियंस ट्रॉफी में दोनों टीमें:
न्यूजीलैंड टीम: विल यंग, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, डेरिल मिशेल, टॉम लैथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), नाथन स्मिथ, मैट हेनरी, विलियम ओ'रुरके, रचिन रवींद्र, मार्क चैपमैन, काइल जैमीसन, जैकब डफी
बांग्लादेश टीम: तंजीद हसन, सौम्या सरकार, नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), मेहदी हसन मिराज, तौहीद हृदॉय, मुश्फिकुर रहीम (विकेट कीपर), जैकर अली, रिशाद हुसैन, तंजीम हसन साकिब, तस्कीन अहमद, मुस्तफिजुर रहमान, महमूदुल्लाह, नसुम अहमद, परवेज हुसैन इमोन, नाहिद राणा
यह भी पढ़ें:
विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने