BCCI ने घरेलू सीजन का शेड्यूल किया रिवाइज्ड, इन दो बड़ी सीरीज पर पड़ेगा इसका असर
BCCI Revised Schedule: बीसीसीआई ने घरेलू सीजन के शेड्यूल में कुछ बदलाव किया है। हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI Revised Schedule) ने 2024-25 सीजन का पूरा शेड्यूल जारी किया था। लेकिन अब उसमें कुछ बदलाव किया गया है। बीसीसीआई द्वारा इस बदलाव के चलते 2 बड़ी सीरीज पर इसका असर पड़ता दिखाई दे रहा है। BCCI ने इसकी जानकारी देते हुए रिवाइज्ड शेड्यूल की घोषणा की है। इससे भारत-बांग्लादेश और भारत-इंग्लैंड सीरीज में बदलाव किया गया है।
भारत और बांग्लादेश टी-20 का स्थान बदला:
बता दें बीसीसीआई ने घरेलू सीजन का शेड्यूल में बदलाव करते हुए रिवाइज्ड शेड्यूल की घोषणा की है। इससे भारत-बांग्लादेश के बीच 6 अक्टूबर 2024 को होने वाले पहले टी-20 में बदलाव देखने को मिला है। यह टी-20 मुकाबला पहले धर्मशाला में होना था, लेकिन अब इसके वेन्यू में बदलाव करते हुए ग्वालियर शिफ्ट कर दिया गया है। इसके पीछे हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के ड्रेसिंग रूम में चल रहे रिनवेशन के कार्य को बताया गया है। भारत और बांग्लादेश के बीच यह टी-20 मुकाबला ग्वालियर के नए स्टेडियम श्रीमंत माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम में होगा।
इंग्लैंड का भारत दौरा:
अगले साल की शुरुआत में इंग्लैंड की टीम भारत का दौरा करेगी। इस दौरे को लेकर भी बीसीसीआई ने बड़ा बदलाव किया है। इंग्लैंड के खिलाफ पहला टी-20 मुकाबला 22 जनवरी को चेन्नई में निर्धारित किया गया था, उसमें अब बदलाव करते हुए उसे कोलकाता शिफ्ट कर दिया। जबकि कोलकाता में होने वाला दूसरा टी-20 चेन्नई के लिए शिफ्ट किया गया है। बता दें गणतंत्र दिवस को देखते हुए कोलकाता पुलिस द्वारा बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन से अनुरोध के बाद पहले टी20 के वेन्यू में बदलाव किया गया है।
भारत और बांग्लादेश टी-20 सीरीज: (अक्टूबर 2024)
पहला टी-20: 6 अक्टूबर- ग्वालियर
दूसरा टी-20: 9 अक्टूबर- दिल्ली
तीसरा टी-20: 12 अक्टूबर- हैदराबाद
भारत और इंग्लैंड टी-20 सीरीज (जनवरी 2025)
पहला टी-20: 22 जनवरी, कोलकाता
दूसरा टी-20: 25 जनवरी, चेन्नई
तीसरा टी-20: 28 जनवरी, राजकोट
चौथा टी-20: 31 जनवरी, पुणे
पांचवां टी-20: 2 फरवरी, मुंबई
यह भी पढ़ें: