इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, बेन स्टोक्स चोट के कारण टीम से बाहर

Ben Stokes Injury: दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का करियर चोट के कारण ख़राब हो गया। हाल ही में क्रिकेट से चोट के कारण दो-तीन महीने दूर रहने के बाद...
इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका  बेन स्टोक्स चोट के कारण टीम से बाहर

Ben Stokes Injury: दुनिया के सबसे बेहतरीन ऑलराउंडर में शुमार इंग्लैंड के टेस्ट टीम के कप्तान बेन स्टोक्स का करियर चोट के कारण ख़राब हो गया। हाल ही में क्रिकेट से चोट के कारण दो-तीन महीने दूर रहने के बाद स्टोक्स ने टीम में वापसी की थी। लेकिन अब उनके फैंस (Ben Stokes Injury) के लिए फिर से बड़ी दुखद खबर हैं। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में स्टोक्स को हेमस्ट्रिंग की समस्या से जूझना पड़ा। अब वो अगले तीन महीने के लिए टीम से बाहर हो गए हैं।

इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका:

इंग्लैंड के लिए बेन स्टोक्स का बाहर होना एक बड़ा झटका माना जा रहा है। इंग्लैंड के सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में शुमार स्टोक्स को चोट के कारण काफी समय तक क्रिकेट से दूर रहना पड़ा है। अब एक बार फिर उनके हैमस्ट्रिंग इंजरी हो गई है। जिसके चलते उन्हें 3 महीने क्रिकेट से दूर रहना होगा। ऐसे में अब उनके क्रिकेट करियर का अंत भी हो सकता है। क्योंकि वो पहले ही अपने करियर के आखिरी पड़ाव पर चल रहे हैं। ऐसे में लगातार चोट के कारण अब कोई बड़ा फैसला ले सकते हैं।

तीसरे टेस्ट के दौरान हुई इंजरी:

बता दें हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट सीरीज में वापसी करने वाले स्टोक्स अगली ही सीरीज में फिर से चोटिल हो गए। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में उनको बाएं पैर में हैमस्ट्रिंग इंजरी हुई। इस टेस्ट मैच में इंग्लैंड को हार का सामना भी करना पड़ा था। लेकिन पहले दो टेस्ट मैचों में जीतने के चलते इंग्लैंड ने सीरीज पर 2-1 से अपना कब्जा किया था।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.