BGT 2024: पहले टेस्ट में ध्रुव जुरेल की टीम में जगह पक्की! सरफ़राज़ खान की बढ़ी चिंता
BGT 2024: भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ मिली टेस्ट सीरीज हार को भूलकर ऑस्ट्रेलिया का दौरा करेगी। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया जल्द ऑस्ट्रेलिया के लिए उड़ान भरेगी। इस सीरीज (BGT 2024) का पहला टेस्ट मुकाबला 22 नवंबर से पर्थ में खेला जाएगा। इस टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए एक खिलाड़ी ने अपना स्थान पक्का कर लिया है। जी हां, हम बात कर रहे हैं विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल की... उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच की दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है।
ध्रुव जुरेल की टीम में जगह पक्की!
इस समय भारतीय ए टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेल रही है। हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम को लगातार तीन मैचों हार का सामना करना पड़ा था। उसके बाद से भारतीय टीम में बदलाव की संभावना जताई जा रही है। फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ध्रुव जुरेल की टीम में जगह पक्की मानी जा रही है। अगर ऐसा होता है तो सरफ़राज़ खान को बड़ा झटका लगेगा।
ध्रुव जुरेल ने दिखाया दम:
टीम इंडिया में शामिल युवा बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल ने अभ्यास मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दोनों पारियों में टीम इंडिया के कई दिग्गज खिलाड़ी रन बनाने में नाकाम रहे। लेकिन ध्रुव जुरेल ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में 80 रन बनाने वाले ध्रुव जुरेल ने दूसरी पारी में भी 68 रनों की कमाल की पारी खेली।
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का शेड्यूल:
पहला टेस्ट- 22 से 26 नवंबर- पर्थ स्टेडियम, पर्थ
दूसरा टेस्ट- 06 से 19 दिसंबर- एडिलेड ओवल, एडिलेड
तीसरा टेस्ट- 14 से 18 दिसंबर- द गाबा, ब्रिस्बेन.
चौथा टेस्ट- 26 से 30 दिसंबर- मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड, मेलबर्न
पांचवां टेस्ट- 03 से 07 जनवरी- सिडनी क्रिकेट ग्राउंड, सिडनी
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी