BGT 2024: ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन!, टीम इंडिया में जल्द वापसी करेगा ये धाकड़ गेंदबाज़

BGT 2024: भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के बाद एक बड़े इम्तिहान से गुजरेगी। टीम इंडिया की टेस्ट में सबसे बड़ी सीरीज अगले महीने से शुरू होने जा रही है। लगातार दो बार अपने...
bgt 2024  ऑस्ट्रेलिया की बढ़ी टेंशन   टीम इंडिया में जल्द वापसी करेगा ये धाकड़ गेंदबाज़

BGT 2024: भारतीय टीम न्यूज़ीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की इस टेस्ट सीरीज के बाद एक बड़े इम्तिहान से गुजरेगी। टीम इंडिया की टेस्ट में सबसे बड़ी सीरीज अगले महीने से शुरू होने जा रही है। लगातार दो बार अपने घर में मात खाने के बाद अब ऑस्ट्रेलिया की टीम बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024) में पूरी ताकत लगा देगी। लेकिन अब ऑस्ट्रेलिया के लिए चिंता की बात हो सकती है। भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज़ मोहम्मद शमी जल्द टीम में वापसी कर सकते हैं।

बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खेल सकते हैं शमी!

बता दें फिलहाल मोहम्मद शमी राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में है और भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड के मेडिकल स्टाफ की निगरानी में इंजरी से उबर रहे हैं। लेकिन सोशल मीडिया पर उनका एक वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। उसमें वो तेज़ रनअप के साथ अपनी गति से गेंदबाज़ी करते नज़र आ रहे हैं। खुद शमी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले पूरी तरह फिट हो जाएंगे।

पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है: शमी

बता दें पिछले एक साल से टीम से बाहर चल रहे शमी अब वापसी के लिए तैयार है। शमी ने एक कार्यक्रम में मीडिया से बातचीत में कहा कि ''फिलहाल मेरा ध्यान नेट्स पर ज्यादा से ज्यादा समय बिताने पर हैं। इसके साथ पूरा फोकस ऑस्ट्रेलिया दौरे पर है और वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। पहले मैं हाफ रनअप के साथ गेंदबाज़ी कर रहा था, लेकिन अब पूरी ताकत से बॉलिंग करने का फैसला किया और मैंने 100 प्रतिशत गेंदबाजी की।''

रोहित शर्मा नहीं चाहते कोई जल्दबाज़ी:

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा शमी की वापसी में जल्दबाज़ी नहीं करना चाहते हैं। हाल ही में रोहित शर्मा ने कहा था कि ''मोहम्मद शमी अपनी चोट से पूरी तरह से उभरने के लिए जुटे हुए हैं। लेकिन हम उनको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शामिल करके कोई रिस्क नहीं लेना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी

Tags :

.