Border Gavaskar Trophy को लेकर स्मिथ का बड़ा बयान, जो पिछले 10 वर्षों में नहीं हुआ, वो इस बार होगा

Border Gavaskar Trophy 2024: इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है। टेस्ट क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज इस साल नंबर में...
border gavaskar trophy को लेकर स्मिथ का बड़ा बयान  जो पिछले 10 वर्षों में नहीं हुआ  वो इस बार होगा

Border Gavaskar Trophy 2024: इस साल की सबसे बड़ी टेस्ट सीरीज का क्रिकेट प्रेमियों को बेसब्री से इंतज़ार है। टेस्ट क्रिकेट की दो सबसे मजबूत टीम भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली यह सीरीज इस साल नंबर में शुरू होगी। इस सीरीज (Border Gavaskar Trophy 2024) को लेकर अभी से खिलाड़ियों के बयान आने शुरू हो गए हैं। अब ताज़ा बयान ऑस्ट्रेलिया टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ का आया है। स्टीव स्मिथ का कहना है कि जो पिछले 10 वर्षों में नहीं हुआ, वो इस बार होगा।

स्टीव स्मिथ ने क्या-क्या कहा..?

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी खेल के अलावा खिलाड़ियों के बयानों को लेकर भी सुर्ख़ियों में रहती है। स्टीव स्मिथ इस बार ऑस्ट्रेलिया टीम में सबसे अनुभवी खिलाड़ी रहेंगे। पिछले 10 साल से ऑस्ट्रेलिया इस ट्रॉफी को जीतने से वंचित है, ऐसे में स्मिथ ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि ''इस ऑस्ट्रेलिया भारत के दबदबे को खत्म करते हुए ट्रॉफी अपने नाम करेगी, जो पिछले 10 वर्षों में नहीं हुआ, वो इस बार होगा।''

2014 में आखिरी बार जीती ऑस्ट्रेलिया:

बार्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया का प्रदर्शन पिछले 10 साल में शानदार रहा है। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस ट्रॉफी को जीतना एक सपना जैसा साबित हो रहा है। पिछले 10 साल में कंगारू टीम एक बार भी इस ट्रॉफी को अपने नाम नहीं कर सकी है। इस दौरान दो बार ऑस्ट्रेलिया को अपनी ही सरजमीं पर सीरीज हार का सामना करना पड़ा है। भारत को अब नवंबर में ऑस्ट्रेलिया के साथ पांच मैचों की सीरीज खेलनी है।

पैट कमिंस ने क्रिकेट से लिया ब्रेक:

ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस अब क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं। वो लगभग क्रिकेट से आठ हफ्ते दूर रहेंगे। बता दें पैट कमिंस ने क्रिकेट से लम्बे समय के लिए ब्रेक लिया है। पिछले समय में ज्यादा क्रिकेट खेलने के चक्कर में वर्कलोड काफी हो गया है। इसको देखते हुए उन्होंने तरोताजा होने के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। ऐसे में पैट कमिंस ब्रेक लेकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का नया गेंदबाजी कोच होगा यह अफ्रीकी तेज गेंदबाज, जानिए...

Tags :

.