Border Gavaskar Trophy: मैथ्यू हेडन का बड़ा दावा, कहा- ऑस्ट्रेलिया को खलेगी इस खिलाड़ी की कमी...
Border Gavaskar Trophy: बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की शुरुआत में अभी काफी समय बाकी है। लेकिन ऑस्ट्रेलिया की टीम (Border Gavaskar Trophy) ने इसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी है। उनके पूर्व खिलाड़ियों की तरफ से भी बयानबाज़ी सामने आ रही है। रिकी पोंटिंग और स्टीव स्मिथ के बाद अब पूर्व क्रिकेटर मैथ्यू हेडन का बड़ा बयान सामने आया है। हेडन ने इस बार ऑस्ट्रेलिया की टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है। हेडन ने कहा कि इस बार ऑस्ट्रेलिया को डेविड वार्नर की कमी जरूर खलेगी।
वार्नर ने हाल ही में क्रिकेट को अलविदा कहा:
डेविड वार्नर की गिनती दुनिया के बेहतरीन ओपनर बल्लेबाज़ों में होती थी। हाल ही में वार्नर ने क्रिकेट से संन्यास ले लिया है। टेस्ट क्रिकेट करियर की बात करें तो वार्नर ने 112 टेस्ट मैचों में 8786 रन बनाए। इस दौरान उनका रन बनाने का औसत करीब 45 का रहा। टेस्ट क्रिकेट में किसी ओपनर बल्लेबाज़ के लिए इतना औसत बहुत अच्छा माना जाता है। वो अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए काफी जाने जाते थे। अब उनके संन्यास के बाद ऑस्ट्रेलिया को उनकी कमी खलती रहेगी।
ऑस्ट्रेलिया को खलेगी वार्नर की कमी: हेडन
बता दें मैथ्यू हेडन ने बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से पहले अपने बयान में कहा कि ''ऑस्ट्रेलिया की टीम 2010 के बाद पहली बार डेविड वार्नर के बिना खेलने उतरेगी। डेविड वार्नर का ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम में काफी योगदान रहा है। वो बेहद प्रतिस्पर्धी और तेज़ तर्रार बल्लेबाज़ी शैली के रूप में जाने जाते थे। उन्होंने वास्तव में उस विरासत को आगे बढ़ाया जो मैंने 2000 के दशक में बनाई थी। उनकी कमी ऑस्ट्रेलिया को अगले कई सालों तक रहेगी।''
पैट कमिंस ने क्रिकेट से लिया ब्रेक:
ऑस्ट्रेलियाई टेस्ट टीम के कप्तान पैट कमिंस अब क्रिकेट से ब्रेक ले चुके हैं। वो लगभग क्रिकेट से आठ हफ्ते दूर रहेंगे। बता दें पैट कमिंस ने क्रिकेट से लम्बे समय के लिए ब्रेक लिया है। पिछले समय में ज्यादा क्रिकेट खेलने के चक्कर में वर्कलोड काफी हो गया है। इसको देखते हुए उन्होंने तरोताजा होने के लिए कुछ समय के लिए ब्रेक लिया है। ऐसे में पैट कमिंस ब्रेक लेकर बॉर्डर-गावस्कर सीरीज में वापसी करना चाहेंगे।
यह भी पढ़ें: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान