मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग, केएल राहुल संभालेंगे मिडिल ऑर्डर का जिम्मा
Boxing Day Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में बॉक्सिंग डे टेस्ट की शुरुआत 26 दिसंबर से होने जा रही है। इस टेस्ट मैच में जीत के लिए दोनों टीमें अपनी-अपनी पूरी जान झोंक देगी। मेलबर्न टेस्ट मैच (Boxing Day Test) से पहले एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। इस टेस्ट मैच में जीत के लिए टीम इंडिया ने एक ख़ास प्लान तैयार किया है। टीम इंडिया अपने ओपनर बल्लेबाज़ों की जोड़ी में बदलाव करने जा रही है।
मेलबर्न टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे ओपनिंग:
एक रिपोर्ट के मुताबिक मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया के लिए के बार फिर कप्तान रोहित शर्मा ओपनिंग करते नज़र आ सकते हैं। इससे पहले तीन टेस्ट मैचों यशस्वी जायसवाल और केएल राहुल की जोड़ी ने यह जिम्मेदारी संभाली थी। लेकिन अब मेलबर्न टेस्ट मैच में यशस्वी जायसवाल के साथ ओपनर के रूप में रोहित शर्मा नज़र आ सकते हैं। जबकि तीसरे नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाज़ी करते दिखाई देंगे।
विराट कोहली करेंगे नंबर चार पर बल्लेबाज़ी:
मेलबर्न टेस्ट मैच में टीम इंडिया जीत के लिए एक ख़ास प्लान बना चुकी है। इसके तहत ओपनिंग जोड़ी में यशस्वी जायसवाल और रोहित शर्मा टीम इंडिया को धमाकेदार शुरुआत देने का प्रयास करेंगे। रोहित शर्मा बड़े शॉट खेलने में माहिर है, ऐसे में वो शुरूआती ओवर्स में मिचल स्टार्क के खिलाफ तेज़ी से रन बटोरना चाहेंगे। जबकि टीम इंडिया के सबसे अनुभवी बल्लेबाज़ विराट कोहली इस मैच में नंबर चार पर बल्लेबाज़ी करते हुए टीम को संकट से उभारने के लिए तैयार रहेंगे।
बॉक्सिंग डे टेस्ट में रोहित शर्मा करेंगे धमाका:
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा इस दौरे पर अब तक तीन पारियों में कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं। ऐसे में अब उन्होंने अपने बल्लेबाज़ी क्रम में बदलाव की ठान ली है। रोहित शर्मा मेलबर्न टेस्ट मैच में ओपनिंग बल्लेबाज़ी करते नज़र आ सकते है। इस मैच में रोहित शर्मा के बल्ले से एक बड़ी पारी की उनके फैंस को काफी उम्मीद रहेगी। अगर उनका बल्ला चल निकला तो फिर टीम इंडिया के बाकी बल्लेबाज़ों के लिए काम आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी