ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मुकाबला बारिश के चलते हुआ रद्द, दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला

AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 7वां मुकाबला 25 फरवरी को रावलपिंडी में वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खराब मौसम के कारण टॉस भी...
ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका मुकाबला बारिश के चलते हुआ रद्द  दोनों टीमों को एक एक अंक मिला

AUS vs SA: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में 7वां मुकाबला 25 फरवरी को रावलपिंडी में वर्ल्ड चैंपियंन ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाना था, लेकिन बारिश ने सारी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। खराब मौसम के कारण टॉस भी नहीं हो सका। रावलपिंडी (AUS vs SA) में सुबह से ही बारिश हो रही थी, जिसके चलते मैदान पर पानी भर गया। काफी देर तक मैच शुरू होने का इंतजार किया गया लेकिन कुछ फायदा नहीं हो सका। इसके बाद हालात और खराब होते देख मैच ऑफिशियल्स ने अंत में खेल रद्द कर दिया।

सेमीफाइनल का गणित बिगड़ा

ग्रुप ए से सेमीफाइनल की दो टीमें तय हो गई हैं। भारत और न्यजीलैंड ने इस ग्रुप से चैंपियंस ट्रॉफी सेमी में जगह बना ली है। वहीं मेजबान पाकिस्तान और बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गई हैं। दूसरी तरफ ग्रुप-बी में यह मुकाबला दिलचस्प हो गया है। आज का मैच रद्द होने की वजह से दोनों की टीमों को आज 1-1 अंक मिला। इस तरह दोनों टीमों के दो-दो मैचों में अब कुल अंक 3 हो गए हैं।

ग्रुप ए की तस्वीर हुई साफ़

ग्रुप ए की बात करें तो उससे भारत और न्यूजीलैंड पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की कर चुके हैं।दोनों टीमों के अभी चार-चार अंक हैं, दूसरी ओर पाकिस्तान और बांग्लादेश दो-दो मैच हार कर टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं। अभी ग्रुप ए में 2 मैच खेले जाने बाकी हैं। उथ अफ्रीका ने अपने पिछले मैच में अफगानिस्तान को हराया था। वहीं ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को मात दी थी। साउथ अफ्रीका अंक तालिका में टॉप पर बने रहना चाहेगी

मौसम ने बिगाड़ा खेल

रावलपिंडी में खराब मौसम सिर्फ इस मैच तक सीमित नहीं रहेगा। अगले मुकाबले में पाकिस्तान और बांग्लादेश आमने-सामने होंगे, लेकिन इस मैच पर भी बारिश का खतरा मंडरा रहा है। हालांकि, सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर हो चुकी दोनों टीमों के लिए यह मुकाबला सिर्फ आत्मसम्मान बचाने का मौका होगा।

यह भी पढ़ें:

विराट कोहली की घुटने की चोट कितनी गंभीर..? अब उनकी इंजरी पर आया ये बड़ा अपडेट सामने

Tags :

.