चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जल्द, इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला

Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। आईसीसी ने आखिर में बीसीसीआई की बात मानते हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Schedule) को लेकर हाइब्रिड मॉडल लागू किया है। इस मॉडल के तहत भारत...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का पूरा शेड्यूल जल्द  इस दिन होगा भारत पाकिस्तान का महामुकाबला

Champions Trophy Schedule: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर बड़ी अपडेट सामने आ रही है। आईसीसी ने आखिर में बीसीसीआई की बात मानते हुए चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy Schedule) को लेकर हाइब्रिड मॉडल लागू किया है। इस मॉडल के तहत भारत के मैच पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेले जाएंगे। इसके साथ ही अब चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का संभावित शेड्यूल भी सामने आया है। हालांकि आईसीसी ने इसको लेकर को आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला:

क्रिकेट के किसी भी बड़े टूर्नामेंट में सभी की निगाहें भारत और पाकिस्तान के मैच पर टिकी होती है। ऐसे में चैंपियंस ट्रॉफी में एक बार फिर इन दोनों टीमों के बीच महामुकाबला देखने को मिल सकता है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के संभावित शेड्यूल के अनुसार भारत का पाकिस्तान से 23 फरवरी को मुकाबला हो सकता है। जबकि इस टूर्नामेंट की शुरुआत अगले साल 19 फरवरी से होने की संभावना जताई जा रही है।

आठ टीमें और दो ग्रुप...

बता दें चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी पाकिस्तान को मिली है। भारत के मुकाबले पाकिस्तान के बजाय दुबई में खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें हिस्सा लेगी। जिनको चार-चार टीमों के दो ग्रुप में बांटा जाएगा। जहां ग्रुप ए में भारत के अलावा पाकिस्तान, न्यूजीलैंड और बांग्लादेश की टीम शामिल होगी। जबकि ग्रुप बी आस्ट्रेलिया के साथ इंग्लैंड, अफगानिस्तान और दक्षिण अफ्रीका की टीमें शामिल होगी।

हाइब्रिड मॉडल पर लगी मुहर:

बता दें आईसीसी ने आखिरकार चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी का विवाद खत्म कर दिया। अब इस टूर्नामेंट का आयोजन हाइब्रिड मॉडल के तहत होगा। भारतीय टीम अपने मैच नेचुरल वेन्यू पर खेलेगी। इस विवाद के सुलझने से चैंपियंस ट्रॉफी का शेड्यूल जल्दी ही जारी हो सकता है। माना जा रहा है कि भारत के मैच दुबई के मैदान पर कराए जा सकते हैं।

ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी

Tags :

.