न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका, दो बड़े खिलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर

New Zealand Cricket Team: जब से क्रिकेट में लीग टूर्नामेंट की शुरुआत हुई तभी से खिलाड़ियों का रुझान इसके प्रति काफी अधिक देखने को मिलता है। इसके पीछे ज्यादा पैसे और चकाचौंध को वजह मानी जाती है। लीग टूर्नामेंट का...
न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका  दो बड़े खिलाड़ी हुए सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर

New Zealand Cricket Team: जब से क्रिकेट में लीग टूर्नामेंट की शुरुआत हुई तभी से खिलाड़ियों का रुझान इसके प्रति काफी अधिक देखने को मिलता है। इसके पीछे ज्यादा पैसे और चकाचौंध को वजह मानी जाती है। लीग टूर्नामेंट का सबसे ज्यादा असर वेस्टइंडीज और न्यूज़ीलैंड (New Zealand Cricket Team) की टीम पर पड़ा है। इन दोनों देशों के खिलाड़ियों के बारे में अक्सर खबर सुनने को मिलती है। फिलहाल कीवी टीम से जुडी एक खबर सामने आ रही है। न्यूजीलैंड के दो क्रिकेट प्लेयर्स सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से बाहर हो गए हैं। इन खिलाड़ियों ने फ्रेंचाइजी क्रिकेट में खेलने के चलते ये फैसला लिया है।

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को लगा बड़ा झटका:

न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम के सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दो बड़े खिलाड़ी बाहर हो गए हैं। इसमें एक नाम ओपनर बल्लेबाज़ फिन एलन का शामिल बताया जा रहा है। जबकि दूसरा नाम सीनियर बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे का है। इन दोनों ने सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट का हिस्सा बनने से इनकार किया है। इसके चलते अब इन्हें कैजुअल कॉन्ट्रेक्ट दिया जाएगा। फिलहाल ये बल्लेबाज़ SA20 में खेलने के लिए तैयारी कर रहे हैं। जबकि फिन एलन को कैजुअल कॉन्ट्रेक्ट भी नहीं दिया गया है।

ये खिलाड़ी पहले ही हुए बाहर:

न्यूज़ीलैंड क्रिकेट में पिछले काफी समय से सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से जुड़ी समस्या सामने आ रही है। अगर कोई कीवी बल्लेबाज़ सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट में है तो उसे घरेलू सुपर स्मैश टूर्नामेंट के लिए खुद को उपलब्ध कराना होगा। कई खिलाड़ी इस कॉन्ट्रेक्ट में बंधकर नहीं रहना चाहते हैं। इससे पहले ट्रेंट बोल्ट, लॉकी फर्ग्यूसन ने भी खुद को सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से दूर कर लिया था। अगर ऐसा ही रहा तो आने वाले समय में और कीवी खिलाड़ी ये रास्ता अपना सकते हैं।

यह भी पढ़ें:

T20 Match in Gwalior: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर को भिडेंगे भारत-बांग्लादेश

Tags :

.