DSP Mohammed Siraj: टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज बने डीएसपी!, तेलंगाना सरकार ने दी नौकरी..?

DSP Mohammed Siraj: टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के फैंस के लिए बड़ी खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस तेज़ गेंदबाज़ (DSP Mohammed Siraj) को आराम दिया गया है। लेकिन इसी बीच सोशल...
dsp mohammed siraj  टीम इंडिया के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज बने डीएसपी   तेलंगाना सरकार ने दी नौकरी

DSP Mohammed Siraj: टीम इंडिया के स्टार तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के फैंस के लिए बड़ी खबर है। बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए इस तेज़ गेंदबाज़ (DSP Mohammed Siraj) को आराम दिया गया है। लेकिन इसी बीच सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर खूब वायरल हो रही है। पुलिस के बड़े अधिकारी तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज के साथ नज़र आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर दावा किया जा रहा है कि तेलंगाना सरकार ने पुलिस की नौकरी दी है। हालांकि सिराज की तरफ से ऐसी कोई जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।

सिराज ने संभाला डीएसपी का पदभार..?

बता दें सिराज एक तस्वीर सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस तस्वीर को लेकर दावा किया जा रहा है कि सिराज को तेलंगाना पुलिस विभाग का डीएसपी बनाया गया है। इसके सोशल मीडिया पर कई पोस्ट के जरिए इस बात का भी दावा किया जा रहा है कि सिराज ने शुक्रवार को तेलंगाना के पुलिस महानिदेशक को रिपोर्ट करने के बाद पुलिस उपाधीक्षक के रूप में अपना पदभार ग्रहण कर लिया। लेकिन अभी तक सिराज की तरफ से इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आई है।

तेलंगाना पुलिस ने डिलीट किया पोस्ट!

बता दें मोहम्मद सिराज को लेकर तेलंगाना पुलिस ने भी ट्वीट किया था। लेकिन तेलंगाना पुलिस ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म से अपनी पोस्ट डिलीट कर दी है। ऐसे में अब इस बात की पुख्ता जानकारी तो मोहम्मद सिराज की प्रतिक्रिया के बाद भी पता चलेगी। लेकिन सिराज के फैंस से सोशल मीडिया पर उनको खूब बधाई सन्देश दिए।

कई क्रिकेटर कर चुके हैं पुलिस में काम:

बता दें फिलहाल मोहम्मद सिराज को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं है। लेकिन आपको बता दें टीम इंडिया के कई क्रिकेटर पुलिस महकमे के लिए कार्य कर चुके हैं। कुछ इस समय भी कर रहे हैं। इन खिलाड़ियों में पूर्व क्रिकेटर जोगिंदर शर्मा, हरभजन सिंह, महिला टीम की खिलाड़ी दीप्ती शर्मा, हरमनप्रीत कौर का नाम भी शामिल हैं।

ये भी पढ़ें: महिला टी-20 विश्वकप में भारत की दमदार वापसी, पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया

Tags :

.