Duleep Trophy 2024: ईशान किशन को लगी चोट!, दलीप ट्रॉफी के पहले मैच से हुए बाहर
Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया को अगले कुछ दिनों बाद बांग्लादेश के खिलाफ दो टेस्ट मैचों और तीन टी-20 मैच की सीरीज खेलनी हैं। इसको लेकर बीसीसीआई (Duleep Trophy 2024) अगले सप्ताह तक टीम का एलान करेगी। टीम इंडिया में जगह बनाने के लिए इंतज़ार कर रहे ईशान किशन को बड़ा झटका लगा हैं। हाल ही में खेली गई बूची बाबू टूर्नामेंट में वो झारखंड की टीम का हिस्सा थे। एक रिपोर्ट के मुताबिक ईशान किशन को चोट लगी हैं, जिसके चलते उन्होंने दिलीप ट्रॉफी के पहले मैच से अपना नाम वापस ले लिया।
टीम डी का हिस्सा हैं किशन:
टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन फिलहाल घरेलू क्रिकेट में अपना दमखम दिखाने के लिए बेताब थे। वो पांच सितंबर से शुरू होने वाली दलीप ट्रॉफी में टीम डी का हिस्सा हैं। इस टीम की कमान श्रेयस अय्यर के हाथ में हैं। क्रिकबज के अनुसार, ईशान किशन को शायद बाएं हाथ में चोट लगी है, जिससे वे पहला मैच नहीं खेल पाएंगे। ईशान किशन के बाहर होने से श्रेयस अय्यर की टीम को तगड़ा झटका हैं।
बीसीसीआई ने किया सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर:
ईशान किशन टीम इंडिया के लिए कई बड़ी पारियां खेल चुके हैं। लेकिन कुछ समय पहले उनके लिए एक बुरी खबर सामने आई थी। उनको बीसीसीआई ने सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर कर दिया था। उसके बाद से वो घरेलू क्रिकेट में अपनी फॉर्म प्रदर्शन में सुधार कर रहे हैं। उन्होंने बूची बाबू टूर्नामेंट के पहले मैच में शानदार 114 रन की पारी खेली थी। लेकिन उसके बाद वो ज्यादा प्रभाव छोड़ नहीं पाए।
बांग्लादेश सीरीज के लिए होगा टीम का चयन:
बीसीसीआई अगले सप्ताह में टीम इंडिया का एलान कर सकती हैं। बांग्लादेश की टीम भारत दौरे पर दो टेस्ट मैच और तीन टी-20 मैच खेलने आएगी। ऐसे में कई ऐसे खिलाड़ी थे, जिन्हे टीम इंडिया में वापसी की उम्मीद हैं। इसमें एक नाम ईशान किशन और दूसरा नाम सूर्यकुमार यादव का शामिल हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल चोट के कारण क्रिकेट से दूर हैं।
ये भी पढ़ें: पैरालंपिक में आईएएस अधिकारी ने जीता सिल्वर मेडल, जानिए कौन हैं IAS सुहास यथिराज?