Duleep Trophy 2024: दिलीप ट्रॉफी में बड़े-बड़े दिग्गज हुए फेल, मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेट से रेस्ट के दौरान घरेलू क्रिकेट में किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) के इस सीजन में खेल रहे हैं। पहले ही दिन...
duleep trophy 2024  दिलीप ट्रॉफी में बड़े बड़े दिग्गज हुए फेल  मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक

Duleep Trophy 2024: टीम इंडिया के खिलाड़ी क्रिकेट से रेस्ट के दौरान घरेलू क्रिकेट में किस्मत आजमा रहे हैं। भारतीय टीम के कई स्टार खिलाड़ी दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy 2024) के इस सीजन में खेल रहे हैं। पहले ही दिन टीम इंडिया का दरवाजा खटखटा रहे कई खिलाड़ी फेल साबित हो गए। इसमें ऋषभ पंत से लेकर श्रेयस अय्यर तक के नाम शामिल थे। लेकिन इसी बीच अपना पदार्पण मैच खेल रहे मुशीर खान ने दमदार शतक लगाकर सभी को हैरान कर दिया।

मुशीर खान ने ठोका दमदार शतक:

बता दें मुशीर खान सरफ़राज़ खान के छोटे भाई हैं। दोनों खान ब्रदर्स एक ही टीम के लिए खेल रहे हैं। लेकिन बड़े भाई के द्वारा ज्यादा रन नहीं बना पाने के बाद छोटे भाई ने कमाल कर दिया। मुशीर खान ने दलीप ट्रॉफी के पहले ही दिन सेंचुरी ठोक दी है। इसके साथ ही उन्होंने टीम इंडिया में शामिल होने की अपनी दावेदारी भी पेश की। मुशीर खान 227 गेंदों पर 105 रन बनाकर खेल रहे हैं। मुशीर ने अपनी पारी इस पारी में 10 चौके और दो छक्के जड़े।

इंडिया बी में बड़े नाम रहे नाकाम:

बता दें दिलीप ट्रॉफी में इंडिया ए बनाम इंडिया बी के बीच मैच खेला जा रहा हैं। इंडिया बी टीम में एक से बढ़कर एक बल्लेबाज़ थे। लेकिन तमाम बड़े नाम इस मैच में नाकाम साबित हुए। इसमें यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत और वाशिगटन सुंदर जैसे नाम शामिल थे। ये तमाम बल्लेबाज़ कुछ बड़ा स्कोर नहीं बना पाए। लेकिन दूसरी तरफ मुशीर खान ने कमाल की बल्लेबाज़ी करते हुए डेब्यू मैच में ही शतक जड़ा दिया।

अक्षर पटेल की दमदार पारी:

बता दें दिलीप ट्रॉफी में दूसरा मुकाबला इंडिया सी बनाम इंडिया डी के बीच खेला जा रहा हैं। इस मैच में भी गेंदबाज़ों का दबदबा देखने को मिला। श्रेयस अय्यर की कप्तानी वाली इस टीम में अक्षर पटेल ने दमदार बल्लेबाज़ी करते हुए अपनी टीम को संकट से बाहर निकाला। अक्षर पटेल ने 118 बॉल पर 86 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अक्षर पटेल शानदार बल्लेबाज़ी के बावजूद शतक से चूक गए। इंडिया डी की पूरी टीम 164 रन बनाकर ही ऑल आउट हो गई।

ये भी पढ़ें: Paris Paralympics 2024: पैरालंपिक में लगी मेडल्स की झड़ी, सचिन सरजेराव ने दिलाया 21वां पदक

Tags :

.