ENG vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका, बेन स्‍टोक्‍स चोट के चलते हुए बाहर

ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अगले सप्ताह से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज (ENG vs SL) से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड के...
eng vs sl  श्रीलंका के खिलाफ टेस्‍ट सीरीज से पहले इंग्लैंड को बड़ा झटका  बेन स्‍टोक्‍स चोट के चलते हुए बाहर

ENG vs SL: इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अगले सप्ताह से तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। श्रीलंका की टीम इंग्लैंड का दौरा करेगी। इस सीरीज (ENG vs SL) से पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर है। इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स चोट के कारण श्रीलंका के खिलाफ आगामी सीरीज से बाहर हो गए। बता दें द हंड्रेड लीग में स्टोक्स को बाईं हैमस्ट्रिंग में चोट लग गई थी। जिसके चलते अब वो पूरे समर सीजन से बाहर हो गए हैं। श्रीलंका और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज की शुरुआत 21 अगस्‍त से होगी।

बेन स्‍टोक्‍स चोट के चलते हुए बाहर:

इस समय इंग्लैंड सहित पूरी दुनियाभर से कई बड़े खिलाड़ी द हंड्रेड लीग में हिस्सा ले रहे हैं। इस लीग को इंग्लैंड में काफी पसंद किया जाता है। बेन स्टोक्स भी इस लीग का हिस्सा बने हुए थे। वो द हंड्रेड में नॉर्दर्न सुपरचार्जर्स के लिए खेलते हैं। लेकिन रविवार को हुए एक मुकाबले में उनको चोट के कारण मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। अब मंगलवार को उनका स्कैन किया गया। जिसके बाद डॉक्टर्स के मुताबिक वो कई महीनों तक क्रिकेट से दूर रहेंगे।

पाकिस्‍तान के हो सकती हैं वापसी:

बेन स्टोक्स की चोट के कारण इंग्लैंड क्रिकेट टीम के फैंस को झटका लगा है। लेकिन अब अगले दो महीने तक उनकी मैदान पर वापसी के कोई संकेत नहीं है। ऐसे में अब माना जा रहा है कि स्टोक्स पाकिस्तान के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में वापसी कर सकते हैं। इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच इस साल अक्टूबर में टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इंग्लैंड की टीम एक बार फिर पाकिस्तान का दौरा करेगी। ये तीन टेस्ट मैच मुल्तान, कराची और रावलपिंडी में खेले जाएंगे।

ओली पोप को टीम की कमान:

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स के चोटिल होने के बाद अब श्रीलंका के खिलाफ कप्तानी का जिम्मा ओली पोप को सौंपा गया है। ओली पोप पिछले काफी समय से टीम के प्रमुख खिलाड़ी के रूप में खेल रहे हैं। श्रीलंका और इंग्‍लैंड के बीच 21 अगस्त से 3 मैचों की टेस्‍ट सीरीज खेली जाएगी। इस सीरीज में स्टोक्स की जगह ओली पोप कप्तानी करते नज़र आएंगे।

यह भी पढ़ें:

T20 Match in Gwalior: ग्वालियर में 14 साल बाद होगा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच, 6 अक्टूबर को भिडेंगे भारत-बांग्लादेश

Tags :

.