Jos Buttler: इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, जोस बटलर हुए टीम से बाहर

Jos Buttler: इंग्लैंड की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से पिछले काफी समय से परेशान हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स दो महीने चोट के चलते टीम से बाहर थे। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में स्टोक्स...
jos buttler  इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका  जोस बटलर हुए टीम से बाहर

Jos Buttler: इंग्लैंड की टीम अपने खिलाड़ियों की चोट से पिछले काफी समय से परेशान हैं। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स दो महीने चोट के चलते टीम से बाहर थे। हाल ही में पाकिस्तान के खिलाफ सीरीज में स्टोक्स की वापसी हुई है। स्टोक्स के अलावा दो बड़े नाम भी चोट के चलते बाहर चल रहे हैं। इसमें जोस बटलर (Jos Buttler) और जॉनी बेयरस्टो के नाम शामिल है। वेस्टइंडीज के लिए ईसीबी ने अपनी टीम का एलान किया था, जिसमे जोस बटलर का नाम भी शामिल था। लेकिन अब इंग्लैंड फिर झटका लगा है।

चोट से पूरी तरह नहीं उभर पाए बटलर:

इंग्लैंड के वनडे कप्तान जोस बटलर को विंडीज टीम के खिलाफ सीरीज के लिए टीम में चुना था। लेकिन फिलहाल उनकी चोट पूरी तरह ठीक नहीं हुई है। इसके चलते अब उनको टीम से फिर से बाहर कर दिया गया है। अभी वो कुछ समय के लिए टीम से बाहर हो रह सकते हैं। वेस्टइंडीज की सरजमीं पर इंग्लैंड को आगामी वनडे सीरीज खेलनी है। सीरीज का पहला मैच 31 अक्टूबर को खेला जाएगा।

इंग्लैंड को मिला नया वनडे कप्तान:

अब बटलर के बाहर होने के साथ ही ईसीबी ने इंग्लैंड के नए कप्तान का एलान कर दिया। इंग्लैंड के धाकड़ बल्लेबाज़ लियाम लिविंगस्टोन को बटलर की जगह टीम का कप्तान बनाया है। लियाम लिविंगस्टोन पहली बार टीम की कमान संभाल रहे हैं। वो बल्लेबाज़ी के साथ गेंदबाज़ी में खूब कमाल करते हैं।

माइकल पेपर को टीम में मिली जगह:

इंग्लैंड के लिए जोस बटलर के बाहर होने के साथ ही उनके रिप्लेसमेंट का एलान भी कर दिया गया है। बटलर की जगह टीम में अनकैप्ड विकेटकीपर बल्लेबाज माइकल पेपर को टीम में शामिल किया गया है। माइकल पेपर घरेलू क्रिकेट में कई शानदार पारियां खेल चुके हैं। ऐसे में वो बटलर की जगह टीम में खेलते दिखाई देंगे।

ये भी पढ़ें: साउथ अफ्रीका ने फाइनल में बनाया ये खास रिकॉर्ड, ऐसा करने वाली दूसरी टीम बनी

Tags :

.