पाकिस्तान की टीम में फखर जमान की होगी वापसी, सामने आई ये बड़ी जानकारी
Fakhar Zaman News: पाकिस्तान क्रिकेट टीम फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज में व्यस्त हैं। इस सीरीज के पहले मैच में पाकिस्तान की टीम को दो विकेट से हार का सामना करना पड़ा है। पिछले काफी समय से पाकिस्तानी बल्लेबाज़ी क्रम इतना कुछ कमाल नहीं दिखा पाया है। अब ऐसे में फखर जमान से जुड़ी एक बड़ी अपडेट सामने आ रही है। फखर जमान (Fakhar Zaman News) की पाकिस्तान क्रिकेट टीम में वापसी होनी तय मानी जा रही है।
बाबर के बाहर होने पर दी थी तीखी प्रतिक्रिया:
फखर जमान इस समय पाकिस्तान क्रिकेट के सबसे खतरनाक बल्लेबाज़ों की सूची में पहले स्थान पर माने जाते हैं। इस खिलाड़ी को उस वक्त बड़ा झटका लगा था, जब पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने उन्हें सेंट्रल कॉन्ट्रेक्ट से भी बाहर कर दिया था। फखर ने बाबर आजम को टेस्ट टीम से बाहर करने के बाद तीखी प्रतिक्रिया दी थी। उसके बाद उनके खिलाफ ये कड़ा फैसला लिया गया था। हालांकि अब पाकिस्तान क्रिकेट टीम में फखर जमान की वापसी होने वाली है। वो पाकिस्तान के लिए अगली श्रृंखला में खेलते दिखाई दे सकते हैं।
सामने आई ये बड़ी जानकारी:
बता दें पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के इस फैसले से कई पूर्व खिलाड़ी नाराज़ हो गए थे। अब फखर जमान वापस पाकिस्तान के खेलते दिखाई दे सकते हैं। पाकिस्तान की टीम को ऑस्ट्रेलिया के बाद साउथ अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में हिस्सा लेना है। इस सीरीज में जमान का कमबैक होना तय माना जा रहा है। फखर जमान विश्व कप 2023 में पाकिस्तान टीम का हिस्सा रहे थे।
चैंपियंस ट्रॉफी को लेकर होगी वापसी:
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का लक्ष्य चैंपियंस ट्रॉफी पर केंद्रित है। इस बार आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी है। पाकिस्तान क्रिकेट टीम इस टूर्नामेंट से पहले फखर जमान को टीम में वापस ले सकती है।