Anshuman Gaekwad Dies: पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन, 71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Anshuman Gaekwad Dies: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad Dies) का बुधवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में...
anshuman gaekwad dies  पूर्व भारतीय क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ का निधन  71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस

Anshuman Gaekwad Dies: भारतीय क्रिकेट से जुड़ी एक बेहद दुखद खबर सामने आ रही है। टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर और कोच अंशुमान गायकवाड़ (Anshuman Gaekwad Dies) का बुधवार देर रात निधन हो गया। उन्होंने 71 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। बता दें वो पिछले काफी समय से ब्लड कैंसर से जूझ रहे थे। गायकवाड़ 1975 से 1987 लेकर तक टीम इंडिया का टेस्ट और वनडे में हिस्सा रहे। उनके निधन से पूरे खेल जगत में दुख की लहर दौड़ गई। गायकवाड़ 1997 से 1999 तक टीम इंडिया के कोच पद की जिम्मेदारी भी निभा चुके थे।

71 साल की उम्र में ली अंतिम सांस:

पिछले काफी समय से पूर्व क्रिकेटर अंशुमान गायकवाड़ की हालत नाजुक बनी हुई थी। लंबे वक्त से ब्लड कैंसर की बीमारी से जूझ रहे गायकवाड़ का बुधवार को निधन हो गया। उनके निधन पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीसीसीआई सचिव जय शाह ने दुख जताया। इसके साथ ही कई पूर्व खिलाड़ियों ने भी अपने इस साथी खिलाड़ी को याद किया। बता दें वो इलाज के के लिए लंदन के किंग्स कॉलेज अस्पताल भी गए थे, लेकिन उसके बाद हालत में सुधार नहीं होने के चलते वो बड़ौदा लौट आए जहां स्थानीय अस्पताल में उनका इलाज चल रहा था।

सुनील गावस्कर के साथ की कई बार ओपनिंग:

अगर बात करें उनके क्रिकेट करियर की तो अंशुमान गायकवाड़ ने टीम इंडिया के लिए 40 टेस्ट और 15 वनडे मैच खेले। इसके अलावा प्रथम श्रेणी में उन्होंने बड़ौदा के लिए 206 मैच में हिस्सा लिया। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में कुल 1,985 रन बनाए। पाकिस्तान के खिलाफ 201 रनों की पारी उनकी सबसे यादगार पारी रही। बता दें गायकवाड़ ने टेस्ट मैचों में सुनील गावस्कर के साथ कई बार ओपनिंग बल्लेबाज़ी भी की थी। उनके पिता से उन्हें क्रिकेट खेलने की प्रेरणा मिली थी, क्योंकि वो खुद भी भारत के लिए खेल चुके थे।

यह भी पढ़े: पेरिस ओलिंपिक में भारत का खाता खुला, मनु भाकर ने 10 मीटर एयर पिस्टल में ब्रॉन्ज पर लगाया निशाना

यह भी पढ़े: Paris Olympics 2024: पेरिस ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी आज, एक क्लिक में जानें सारी डिटेल्स

Tags :

.