पर्थ टेस्ट में रोहित शर्मा की उपलब्धता पर बोले गंभीर, बताया कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?
Gautam Gambhir PC: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले टीम इंडिया के कोच गौतम गंभीर ने मुंबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में हेड कोच गंभीर ने कई बड़े सवालों के जवाब दिए। इसके साथ ही गंभीर (Gautam Gambhir PC) ने रोहित-विराट की जोड़ी को पूरा समर्थन करते हुए ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग पर जमकर हमला बोला। चलिए जानते हैं गंभीर प्रेस कॉन्फ्रेंस से जुड़ी महत्वपूर्ण बातें...
रोहित शर्मा की उपलब्धता पर बोले गंभीर:
बता दें मुंबई में हुई इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया सीरीज के लिए तैयारियों के बारे में जानकारी दी। उनसे इस दौरान रोहित शर्मा की पहले टेस्ट में उपलब्धता पर सवाल किया गया तो उन्होंने इस पर फिलहाल कुछ कंफर्म नहीं किया है। हालांकि इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक निजी कारणों के चलते रोहित पर्थ में खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच को मिस कर सकते हैं।
बताया कौन होगा टीम इंडिया का कप्तान?
इसके अलावा जब उनसे पूछा गया कि अगर रोहित शर्मा पहले टेस्ट को मिस करते हैं तो उनकी जगह टीम की कमान कौन संभालेगा..? इसको लेकर गंभीर ने स्पष्ट कर दिया कि जसप्रीत बुमराह रोहित की गैरमौजूदगी में टीम की कप्तानी करेंगे। ऐसे में जसप्रीत बुमराह पर पहले टेस्ट मैच में दोहरी जिम्मेदारी रहेगी। क्योंकि तेज़ गेंदबाज़ी की भी अगुवाई बुमराह ही कर रहे हैं।
पोंटिंग को दिया करारा जवाब:
बता दें ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ रोहित-विराट की फॉर्म को लेकर सवाल खड़े किए थे। इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में गंभीर ने रिकी पोंटिंग पर जमकर हमला बोलते हुए कहा कि ''उनका भारतीय क्रिकेट से क्या लेना-देना है। उन्हें ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट के बारे में सोचना चाहिए।''
ये भी पढ़ें: वेस्टइंडीज के अल्जारी जोसेफ ने क्रिकेट किया शर्मसार, कप्तान से झगड़ा करके चलते गए मैदान से बाहर