ड्रेसिंग रूम की लीक बातों को गंभीर ने गलत ठहराया, बताई अगले मैच की रणनीति...
Gautam Gambhir: भारतीय टीम को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का आखिरी मैच खेलना है। यह मुकाबला 3 जनवरी से सिडनी के मैदान पर खेला जाएगा। इसको लेकर टीम इंडिया (Gautam Gambhir) के खिलाड़ी जीत के लिए पूरी ताकत झोंकने के लिए तैयार नज़र आ रहे हैं। इस बीच गौतम गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों की फटकार वाली बात को गलत ठहराया। चलिए जानते हैं इस खबर में पूरी जानकारी...
ड्रेसिंग रूम विवाद पर क्या बोले गंभीर:
बता दें मेलबर्न टेस्ट मैच में मिली हार के बाद कई रिपोर्ट्स सामने आई जिसमें इस बात का जिक्र किया गया था कि कोच गंभीर ने मैच हारने के बाद खिलाड़ियों को फटकार लगाई है। लेकिन अब खुद कोच गंभीर ने इस खबर को गलत बताया है। गंभीर कहा कि ''ड्रेसिंग रूम की बातें लीक होने वाली रिपोर्ट सच्ची नहीं हैं। ड्रेसिंग रूम की बातें खिलाड़ी और कोच के बीच तक ही सीमित रहनी चाहिए।''
बताई अगले मैच की रणनीति...
ड्रेसिंग रूम की बातें को लेकर गंभीर ने कहा कि ''टीम के सभी खिलाड़ी जानते हैं उनको किस क्षेत्र में अपना काम करना हैं। फिलहाल ड्रेसिंग रूम में सिर्फ यही बात हुई हैं कि अगले मैच को किस तरह जीता जाए। बता दें गंभीर ने इसके साथ ही अगले मैच को लेकर टीम इंडिया की रणनीति भी साफ़ कर दी है। भारत को किसी भी तरह सिडनी टेस्ट मैच में सिर्फ जीत चाहिए।
कोच गौतम गंभीर पूरी टीम पर गुस्सा!
टीम इंडिया को मेलबर्न टेस्ट मैच में हार का सामना करना पड़ा हैं। इसके बाद से टीम इंडिया के खेमे से कई तरह की खबरें सामने आ रही थी। इसमें रोहित शर्मा के कप्तानी से इस्तीफे से लेकर कोच गंभीर से जुड़ी कई रिपोर्ट्स शामिल है। लेकिन टीम इंडिया के कोच गंभीर ने ड्रेसिंग रूम में किसी भी तरह के विवाद की खबर को गलत बताया है।
ये भी पढ़ें: Ind vs Aus 2nd Test: एडिलेड टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की 10 विकेट से जीत, सीरीज में 1-1 बराबरी