Hardik Pandya Divorce: 4 साल 3 शादी और फिर अलग हुए हार्दिक पंड्या-नताशा, क्रिप्टिक नोट में बेटे का भी नाम
Hardik Pandya Natasa Stankovic Divorce: भारतीय ऑलराउंडर क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक ने संयुक्त रूप से तलाक का ऐलान कर दिया है। हार्दिक पांड्या ने सोशल मीडिया में एक पोस्ट साझा कर अपने अलग होने का ऐलान किया है। हार्दिक पांड्या ने लंबी और भावुक पोस्ट में लिखा है 4 साल साथ रहने के बाद हमने अलग होने का फैसला लिया है। इस पोस्ट में भारतीय क्रिकेटर ने अपने बेटे अगस्त्य की भी जिक्र किया है। क्रिप्टिक नोट सामने आने के बाद हार्दिक के लाखों फैंस के दिल टूट गए हैं। आखिर इस पोस्ट में हार्दिक पांड्या ने क्या कुछ लिखा है आइए जानते हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर पोस्ट में क्या है?
हार्दिक पंड्या ने सोशल मीडिया पर साझा पोस्ट में लिखा है, "4 साल एक साथ रहने के बाद नताशा और मैंने आपसी सहमति से अब अलग होने का फैसला लिया है। इस रिश्ते को बचाने के लिए हमने अपनी पूरी कोशिश की लेकिन अब हमें लगता है कि हम दोनों के लिए यही सही फैसला है। यह हम दोनों के लिए बहुत ही मुश्किल फैसला था। इन चार साल में हमने काफी खुशी के पल बिताए। एक-दूसरे का सम्मान किया और एक फैमिली के तौर पर इस दौरान आगे बढ़े।"
क्रिप्टिक नोट में बेटे का नाम
इस क्रिप्टिक नोट में हार्दिक ने आगे लिखा है, 'हम खुशकिस्मत हैं कि हमारी जिंदगी में बेटा अगस्त्य है। अगस्त्य हमेशा हमारी जिंदगी का आधार रहेगा। हम दोनों (मैं और नताशा ) मिलकर बेटे की देखभाल करेंगे। हम पूरी कोशिश करेंगे कि बेटे अगस्त्य को दुनिया की हर एक खुशियां मिले।"
फैंस से खास अपील
इसके साथ ही भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या ने अपने चाहने वालों से भी खास अपील की है। हार्दिक ने लिखा है, हम उम्मीद करते हैं कि आपका सपोर्ट मिलेगा और इस मुश्किल घड़ी में आप हमारी प्राइवेसी को समझ सकेंगे। उम्मीद है कि आप हमारी प्राइवेसी का सम्मान करेंगे।
View this post on Instagram
4 साल में 3 शादी
बता दें कि हार्दिक पंड्या और नताशा स्टेनकोविक ने कोरोना काल में लॉकडाउन के दौरान मई 2020 कोर्ट मैरिज की थी। कोर्ट मैरिज के बाद 30 जुलाई 2020 में नताशा ने बेटे को जन्म दिया। हार्दिक पंड्या और नताशा ने फरवरी 2023 में हिंदू और ईसाई दोनों ही रीति-रिवाज से शादी की थी। अब दोनों ने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। दोनों के बीच तलाक की खबर से दोनों के फैंस काफी मायूस हैं।
ये भी पढ़ें: Digvijay Singh News: दिग्विजय सिंह के बिगड़े बोल, कहा- "घोटालों के पीछे शिवराज का दिमाग, भ्रष्ट हैं CBI अधिकारी"
ये भी पढ़ें: Mega Revenue Campaign: 'मेगा रेवेन्यू अभियान' के तहत होगा लोगों की समस्याओं का समाधान- मोहन यादव