मध्य प्रदेशराजनीतिनेशनलअपराधकाम की बातहमारी जिंदगीधरम करममनोरंजनखेल-कूदवीडियोधंधे की बातपढ़ाई-रोजगारदुनिया

ICC Champions Trophy: तो पाकिस्तान से छिन जाएगी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी, पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

ICC Champions Trophy: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खतरे में पड़ती नज़र आ रही है। भारत ने इसको (ICC Champions Trophy) लेकर पहले ही चेतावनी दे रखी है। लेकिन अब पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस...
08:18 PM Aug 13, 2024 IST | Akbar Mansuri

ICC Champions Trophy: अगले साल पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी खतरे में पड़ती नज़र आ रही है। भारत ने इसको (ICC Champions Trophy) लेकर पहले ही चेतावनी दे रखी है। लेकिन अब पाकिस्तान में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन खतरे में पड़ता दिख रहा है। पाकिस्तान में पिछले 28 साल से कोई बड़ा आईसीसी टूर्नामेंट नहीं हो पाया है। इसके पीछे वहां के सुरक्षा हालात भी जिम्मेदार बताया जा रहा है। इस बार आईसीसी के किसी इवेंट की मेजबानी करने का पाकिस्तान को मौका मिला है।

तो पाकिस्तान से छिन जाएगी मेजबानी:

फिलहाल पीसीबी आईसीसी के इस बड़े टूर्नामेंट के आयोजन को सफल बनाने के लिए हर संभव प्रयास में लगा हुआ है। लेकिन इसी बीच पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर बासित अली के एक बयान ने पीसीबी की नींद उड़ा दी है। पूर्व क्रिकेटर बासित अली के मुताबिक पाकिस्तान आने वाली टीमों की सुरक्षा में थोड़ी भी चूक हुई तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी खतरे में पड़ सकती है। बता दें पाकिस्तान क्रिकेट फैंस को 28 साल के लंबे इंतज़ार के बाद ये मौका मिला है।

सुरक्षा पर खास ध्यान देना चाहिए: बासित अली

बासित अली पाकिस्तान के लिए काफी समय तक क्रिकेट खेल चुके हैं। वो पाकिस्तान क्रिकेट के लिए कई बड़ी जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। ऐसे में उन्होंने अपने ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर इसको लेकर कहा कि ''हमें सुरक्षा पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर इन टीमों के पाकिस्तान दौरे पर कोई घटना घट जाती है तो चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान से छिन सकती है।''

भारत पहले ही कर रहा हैं इंकार:

जब से चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को मिली हैं तभी से बीसीसीआई का रुख साफ़ हैं। इससे पहले एशिया कप में भी भारत ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। लेकिन इसके बाद जब पाकिस्तान की टीम विश्वकप के लिए भारत आई तो अब पीसीबी को उम्मीद है कि भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। बता दें इससे पहले साल 2021 में न्यूजीलैंड और इंग्लैंड ने सुरक्षा कारणों के चलते पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था।

यह भी पढ़ें: 

Paris Olympics Closing Ceremony: पेरिस ओलंपिक के क्लोजिंग सेरेमनी पर भारतीय ध्वजवाहक बने मनु-श्रीजेश...

Paris Olympics 2024: ब्रॉन्ज मेडलिस्ट सरबजोत सिंह ने ठुकराई हरियाणा सरकार की नौकरी, ये बड़ी वजह आई सामने

Tags :
Basit AliChampions Trophy 2025CRICKET HINDI NEWSCRICKET NEWSlatest cricket newsMohsin NaqviPakistan National Cricket TeamPCB

ट्रेंडिंग खबरें

Next Article