चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट आया सामने, फरवरी में हो सकता है इसका आयोजन
Champions Trophy 2025: अगले साल आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन होने जा रहा है। इस बार चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पाकिस्तान को सौंपी गई है। हालांकि भारत के पाकिस्तान जाने से मना करने के बाद अब चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी पर फिर से फैसला हो सकता है। बता दें अब चैंपियंस ट्रॉफी (Champions Trophy 2025) के शेड्यूल को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।
आईसीसी प्रतिनिधिमंडल करेगा लाहौर का दौरा:
बता दें आईसीसी का एक प्रतिनिधिमंडल 10 से 12 नवंबर तक लाहौर का दौरा करेगा। आईसीसी का यह प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान में होने वाली चैपियंस ट्रॉफी की व्यवस्थाओं का निरीक्षण करेगा। अगर इसमें किसी भी तरह की खामी पाई जाती है तो फिर आईसीसी इस पर बड़ा फैसला ले सकती है। बता दें इस टूर्नामेंट का आयोजन अगले साल फरवरी में किया जाएगा। इस बार चैपियंस ट्रॉफी में कुल 8 देश हिस्सा लेंगे।
दो ग्रुप में बटेंगी टीमें:
फिलहाल आईसीसी का ये प्रतिनिधिमंडल जब तक पाकिस्तान के लाहौर का दौरा नहीं करता है तब तक माना जा रहा है कि चैम्पियंस ट्रॉफी का आयोजन पाकिस्तान में ही होगा। इस बार इस टूर्नामेंट में कुल आठ टीमें भाग लेगी। जिसमें चार-चार टीमों के दो ग्रुप बनाए गए हैं। अब देखना होगा कि भारत और पाकिस्तान को क्या एक ही ग्रुप में रखा जाता है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक चैंपियंस ट्रॉफी 19 फरवरी से 9 मार्च तक आयोजित हो सकती है।
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया को मिला नया टी-20 कप्तान, पाकिस्तान के खिलाफ संभालेंगे अपना चार्ज