ICC New Chairman: क्रिकेट में बजेगा अब भारत का डंका, आईसीसी के नए चेयरमैन बनेंगे जय शाह!
ICC New Chairman: क्रिकेट में भारत का प्रभुत्व पिछले काफी समय से देखने को मिल रहा है। अब क्रिकेट जगत से जुड़ी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। अब आईसीसी (ICC New Chairman) के नए चेयरमैन का जल्द ही एलान होना बाकी है। कई रिपोर्ट्स के मुताबिक जय शाह आईसीसी के नए चेयरमैन बन सकते हैं। फिलहाल आईसीसी के मौजूदा चेयरमैन ग्रेग बार्कले हैं, जिनका कार्यकाल 30 नवंबर को समाप्त होगा। ऐसे में अब सभी की नज़र जय शाह पर टिकी हुई हैं, माना जा रहा हैं कि उनको ये जिम्मेदारी मिल सकती हैं।
30 नवंबर तक हैं बार्कले का कार्यकाल:
बता दें आईसीसी के वर्तमान चैयरमेन न्यूज़ीलैंड के ग्रेग बार्कले हैं। आईसीसी के चेयरमैन के लिए दो-दो साल के तीन कार्यकाल के लिए पात्र होता है। फिलहाल वो पात्र पूरे कर चुके हैं। अब आईसीसी को नया चेयरमैन मिलने जा रहा है। आईसीसी चेयरमैन पद के लिए नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख 27 अगस्त है। न्यूज़ीलैंड के ग्रेग बार्कले ने आईसीसी को इसकी जानकारी दे दी है कि वो अब आगे इस जिम्मेदारी नहीं निभाएंगे। ऐसे में अब कयास लगाए जा रहा है कि जय शाह इस पद के लिए नामांकन दाखिल कर सकते हैं।
सबसे कम उम्र के चेयरमैन:
बता दें भारत ने कई बार आईसीसी में बड़ी जिम्मेदारी निभाई हैं। आईसीसी में जगमोहन डालमिया, शरद पवार, एन श्रीनिवासन और शशांक मनोहर नेतृत्व कर चुके हैं। लेकिन अगर जय शाह चेयरमैन बन जाते हैं तो वो सबसे कम उम्र के अध्यक्ष होंगे। आईसीसी के नियमों के अनुसार चेयरमैन के चुनाव में 16 वोट होते हैं। इसमें बहुमत के लिए 9 वोट (51%) मिलने होते हैं। शाह को आईसीसी के बोर्ड में सबसे प्रभावशाली चेहरों में से एक माना जाता है।
2019 में BCCI के सचिव बने जय शाह:
भारतीय क्रिकेट में जय शाह प्रमुख भूमिका में नज़र आ रहे हैं। जय शाह साल 2019 में BCCI के सचिव बने हैं। अगले साल यानी 2025 में वो अपना छह साल का कार्यकाल पूरा कर लेंगे। इसके अलावा जय शाह एसीसी के अध्यक्ष के रूप में भी जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। अब देखना होगा कि क्या वो आईसीसी के चेयरमैन बन पाते हैं या नहीं..?
ये भी पढ़ें: कोहली की बड़ी फैन न्यूजीलैंड की ये महिला खिलाड़ी, फोटो खिंचवाने की खाई कसम!