महिला क्रिकेट में भारतीय खिलाड़ियों का दबदबा, दूसरे पायदान पर पहुंचीं स्मृति मंधाना
ICC ODI Rankings: आईसीसी हर महीने खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर रैंकिंग जारी करती हैं। मंगलवार को महिला क्रिकेट की ताज़ा रैंकिंग (ICC ODI Rankings) जारी की हैं। इसमें टीम इंडिया की खिलाड़ियों का बोलबाला देखने को मिला हैं। हाल ही में वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन करने वाली बल्लेबाज स्मृति मंधाना को बड़ा फायदा पहुंचा है। स्मृति आईसीसी महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग के टॉप-10 में शामिल एकमात्र भारतीय बल्लेबाज़ हैं।
रैंकिंग में इस स्थान पर पहुंची स्मृति मंधाना:
स्मृति मंधाना ने वनडे रैंकिंग में एक स्थान के सुधार के साथ दूसरे पायदान पर कब्जा कर लिया है। स्मृति मंधाना ने आयरलैंड के खिलाफ तीसरे वनडे में धमाकेदार शतक जड़ा था। इसके अलावा एक मैच में उन्होंने 73 रनों की तूफानी पारी खेली थी। आयरलैंड से पहले वेस्टइंडीज के खिलाफ भी उनका बल्ला खूब गरजा था। वनडे में पहले स्थान पर साउथ अफ्रीका की लौरा वोल्वार्ट 773 रेटिंग अंक के साथ मौजूद हैं। जबकि दूसरे स्थान पर मंधाना पहुंच गई हैं।
भारतीय कप्तान को रैंकिंग में हुआ नुकसान:
हाल ही में हुई आयरलैंड के खिलाफ सीरीज में भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर चोटिल होने के कारण सीरीज में हिस्सा नहीं ले पाई। इससे पहले भी वो बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हुई थी। इससे उनको वनडे में बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ हैं। जबकि जेमिमा रोड्रिगेज को रैंकिंग में दो स्थान का सुधार मिला। जेमिमा रोड्रिगेज ने आयरलैंड के खिलाफ दूसरे मैच में शतक जड़ा था। जेमिमा रोड्रिगेज 17वें स्थान पर पहुंच गईं।
भारत की टॉप-20 में केवल तीन खिलाड़ी:
भारत के लिए महिला बल्लेबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप-20 में सिर्फ तीन खिलाड़ी ही शामिल हैं। इनमें स्मृति मंधाना, जेमिमा रोड्रिगेज और हरमनप्रीत कौर का नाम शामिल है। जबकि टीम इंडिया की खिलाड़ी दीप्ति शर्मा ने ऑलराउंडर्स की रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गई है, उनके पास 344 रेटिंग अंक हैं। जबकि ऑस्ट्रेलिया की एश्ले गार्डनर ने मारिजेन कैप को पीछे छोड़ पहला स्थान प्राप्त किया हैं।
ये भी पढ़ें: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, पुराने चेहरों पर खेला दांव