India A vs Australia A: ऑस्ट्रेलिया ए ने किया क्लीन स्वीप, भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश
India A vs Australia A: भारतीय टीम का टेस्ट क्रिकेट में प्रदर्शन इस समय अच्छा नहीं देखने को मिल रहा है। एक समय वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की पाइंट्स टेबल में नंबर-1 पर पहुंची टीम इंडिया (India A vs Australia A) के लिए अब फाइनल में पहुँचाना मुश्किल हो गया है। अगर टीम इंडिया को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना है तो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन करना होगा। लेकिन भारत के लिए ये सीरीज इतनी आसान नहीं रहने वाली है। न्यूज़ीलैंड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारत की ए टीम को करारी शिकस्त झेलनी पड़ी है।
ऑस्ट्रेलिया ए ने किया क्लीन स्वीप:
बता दें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच दो अनऑफिशियल टेस्ट मैच खेले गए। इन दोनों मैचों में भारत ए को हार का सामना करना पड़ा। ऑस्ट्रेलिया ए की टीम ने जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए भारत ए को दोनों मैचों में हरा दिया। दोनों टीमों के बीच हुए पहले अनऑफिशियल टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। इसके बाद दूसरे मुकाबले में भी भारत को 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।
भारतीय बल्लेबाजों ने किया निराश:
इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज़ों ने काफी निराश किया। केएल राहुल को दूसरे अनऑफिशियल टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलिया भेजा गया था। लेकिन उन्होंने दोनों ही पारियों में दहाई का आंकड़ा भी नहीं छुआ। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले भारत ए टीम की इस हार ने टीम इंडिया को टेंशन में डाल दिया है। केएल राहुल के अलावा अभिमन्यु ईश्वरन, ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन का भी ख़राब प्रदर्शन देखने को मिला।
जुरेल ने दोनों पारियों में जड़े अर्धशतक:
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच की दोनों पारियों में जबरदस्त बल्लेबाज़ी से सभी का ध्यान अपनी तरफ खिंचा है। अब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बतौर विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में ध्रुव जुरेल की टीम में जगह पक्की मानी जा रही है। इस मैच में ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ा। पहली पारी में 80 रन बनाए, जबकि दूसरी पारी में भी 68 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली।
ये भी पढ़ें: IPL 2025: सभी टीमों ने की अपनी रिटेंशन सूची जारी, सिर्फ एक क्लिक में जानें तमाम जानकारी